नई दिल्ली: माससून के इस मौसम में मेकअप का हट जाना एक बडी समस्या है। जिसके चलते हम बारिश में बिना मेकअप ही निकलते है। जिससे कि हमारें अंदर आत्म-विश्वास की कमी हो जाती है। आप हमेशा चाहती है हर सिचुएशन में आप स्टाइलिश लगे, लेकिन यह हो नही पाता। ज्यादा बारिश में भीगनें से आपका मेकअप बिखर जाता है औऱ आपका मूड ऑफ हो जाता है।
आप हर कोशिश करती है कि किसी न किसी तरह आपका मेकअप बारिश में भी न बिगड़ें लेकिन ऐसा हो नही पाता। इसका मुख्य कारण होता है कि आप सही तरह के मेकअप के चुनाव नही कर पाती है। जिससे कि बारिश में आपको स्टाइलिश लुक नही मिल पाता। अपनी खबर में बताएगें कि किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके आप मानसून में भी रिफ्रेश और ब्यूटीफूल दिखेगी। जानिए ऐसी खास टिप्स के बारें में।
- मानसून में आकर्षक और सहज दिखने के लिए ज्यादा मेकअप न करें और इस मौसम में काजल एवं मस्कारा लगाने से बचें।
- अच्छा सनस्क्रीन लगाना हमेशा फायदेमंद रहता है, क्योंकि यह दिन के दौरान आपकी त्वचा को हर तरह के नुकसान से बचाता है।
- कम मेकअप के लिए हल्का आईलाइनर लगाएं। काले आईलाइनर के बजाय भूरे रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल करें। यदि आपका मस्कारा लगाना जरुरू ही होतो वाटर प्रूफ लगाएं।
- लिपस्टिक हल्की गुलाबी या गहरी गुलाबी कलर की लगाए इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगा।
- अगर आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है तो उसकी जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर है, क्योंकि इसमें एसपीएफ, फाउंडेशन, पाउडर और प्रिमर आदि होता है।
- मानसून के मौसम में डार्क मेकअप करनें से बचें। इस मौसम में से स्मोकी आईज मेकअप बिल्कुल अच्छा नहीं होता है।
- मानसून में लिप ग्लॉस का इस्तेमाल बिल्कुल न करें , क्योकि इससे आपको चिपचिपाहट होगी जो आपको असहज की स्थिति महसूस होगी।