Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 'संजू' के लिए इस तरह मनीषा कोईराला ने अपनाया नरगिस का लुक, देखिए तस्वीरें

'संजू' के लिए इस तरह मनीषा कोईराला ने अपनाया नरगिस का लुक, देखिए तस्वीरें

फिल्म में संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर अपनी और एक्ट्रेस नरगिस की तरह तैयार होकर एक फोटो पोस्ट की है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 12, 2018 17:58 IST
manisha koirala
manisha koirala

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने अपनी फिल्म से पहले ही सुर्खियां बटोर ली है। जैसा कि आपको पता है यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को दिखाती है। फिल्म का ट्रेलर हो या टीजर लोगों को खासा पंसद आ रहा है। हालिया फिल्म में संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर अपनी और एक्ट्रेस नरगिस की तरह तैयार होकर एक फोटो पोस्ट की है। 

मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे। यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें एक तरफ मनीषा नरगिस के लुक में तो दूसरी तरफ नरगिस की फोटो है।  जिसकी एक झलक देखकर आपको नरगिस की याद जरूर आ जाएगी।

आपको बता दें कि ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने हर एक किरदार के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें नरगिस के लुक में मनीषा को काफी पसंद किया गया।इसके बाद संजय दत्त और नरगिस के रिश्ते को दर्शाते हुए एक गाना रिलीज हुआ था जिसमें मनीषा एकदम नरगिस की तरह लग रही थीं।

इस फोटो को शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा - 'संजू फिल्म में मेरा पसंदीदा गाना कर हर मैदान फतह रिलीज हो गया है।' ट्रेलर में मनीषा कोइराला एकदम नरगिस की कॉपी लग रही हैं जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो असलियत में आप नरगिस दत्त को देख रहे हों।

बता दें कि 'संजू' फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। इसमें मनीषा कोइराला के अलावा रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, परेश रावल और सोनम कपूर लीड रोल में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां दर्शकों को रणबीर कपूर की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है तो वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज का कहना है कि रणबीर ने संजू के किरदार के साथ न्याय नहीं किया।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement