Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Cannes 2019: कांस फेस्टिवल से पहले मल्लिका शेरावत ने ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में जलवे बिखेरती आईं नज़र, देखें वीडियो

Cannes 2019: कांस फेस्टिवल से पहले मल्लिका शेरावत ने ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में जलवे बिखेरती आईं नज़र, देखें वीडियो

Cannes 2019:  सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय सहित तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी इस साल कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करके हर किसी का दिल चुराती नजर आएगी। इसी बीच मल्लिका शेरावत कांस के रेड कारपेट में जाने से पहले अपना एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 14, 2019 20:00 IST
Mallika Sherawat
Mallika Sherawat

Cannes 2019:  सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय सहित तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी इस साल कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करके हर किसी का दिल चुराती नजर आएगी। इसी बीच मल्लिका शेरावत कांस के रेड कारपेट में जाने से पहले अपना एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है।

मर्डर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत कांस 2019 की तैयारियां जोरों से कर रही है। उन्होंने रेड कारपेट में जाने से पहले अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह ऑफ शोल्डर गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: दीपिका पादुकोण कांस के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें

इस वीडियो को शेयर करके मल्लिका ने लिखा, 'कांस फेस्टिवल की तैयारियों की शुरुआत, इसके साथ ही उन्होंने जो गाउन पहना उसके डिजाइनर Tony Ward Couture लिखा। Festival de Cannes. Virginiecorrecommunication #cannesfilmfestival #cannes #mondaymood #fashion #hautecouture."

इस वीडियो में 42 साल की मल्लिका Tony Ward Couture के कलेक्शन का खूबसूरत सा ऑफ शोल्डर ब्लू कलर का गाउन पहना हुआ था। जिसमें सिल्वर धागों का वर्क किया गया है। इस वीडियो में वह रेड कारपेट में जाने से पहले वॉक करती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: सोनम कपूर की फिटनेस ट्रेनर से खोला राज़, वह कांस में खूबसूरत दिखने के लिए कर रही हैं खास वर्कआउट

मल्लिका को रेड कारपेट में चलने के लिए हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वह कांस फेस्टिवल में इंडिया को प्रजेंट करती नजर आएगी।

इस बार कांस में मल्लिका के अलावा सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय, हुमा कुरैशी, हिना खान, नीना गुप्ता, दीपिक पादुकोण, कंगना रनौत नजर आएगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement