Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Malaika Arora जैसा हॉट और स्टाइलिश जंपसूट के लिए खर्च करने होंगे केवल 3 हजार रुपए

Malaika Arora जैसा हॉट और स्टाइलिश जंपसूट के लिए खर्च करने होंगे केवल 3 हजार रुपए

Malaika Arora Lemon Jumbpsuit Cost: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ स्टाइलिश और हॉट बनकर डेट पर जाने के बारें में सोच रही हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या पहने तो इसमें आपकी मदद स्टाइलिश और हॉट मलाइका अरोड़ा कर सकती है। जानें मलाइका के जंपसूट की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : January 21, 2019 19:40 IST
Malaika Arora
Image Source : YOGEN SHAH Malaika Arora

Malaika Arora Lemon Jumbpsuit Cost: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ स्टाइलिश और हॉट बनकर डेट पर जाने के बारें में सोच रही हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या पहने तो इसमें आपकी मदद स्टाइलिश और हॉट मलाइका अरोड़ा कर सकती हैं। मलाइका अरोड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कि अपने फैशन के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हमेशा कही न कहीं स्टाइलिश और महंगे ब्रांड के कपड़े या फिर एक्ससेरीज लेकर स्पॉट हो ही जाती हैं।

हाल में ही मलाइका अरोड़ा लेमन कलर के जंपसूट में स्पॉट हुई। इस लुक में वह काफी हॉट लग रही थी। लुक की बात करें तो वह इस खूबूसरत लेमन जंपसूट के साथ-साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। जो कि उनपर काफी अच्छा लग रहा था। उसके साथ ही गले में 'MA' लिखा हुआ पैंडल पहना हुआ था।

Malaika Arora

Malaika Arora

अब बात करें मलाइका के इस जंपसूट की तो आपको बता दें कि यह ज़ारा Zara कलेक्शन में से एक है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको केवल £30.00 यानी करीब 2 हजार 750 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।  

Zara Jumbsuit in ebay

Image Source : EBAY
Zara Jumbsuit in ebay

यह जंपसूट आपके बजट में है। तो फिर देर किस बात की आप भी ट्राई करें ये खूबसूरत लुक।

एक ही ब्रांड के टीशर्ट और स्वैटशर्ट में नजर आईं मलाइका, श्वेता और आलिया भट्ट, कीमत इतनी कि आप भी झट से खरीद लेंगे

रेड साड़ी में कहर बरपाती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, तस्वीरें देखते ही आप हो जाएंगे दीवाने

लाखों के कपड़े पहनकर मलाइका अरोड़ा अपनी खास दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी का लिया मजा, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा की इस ड्रेस का खूब उड़ रहा है मजाक, तो अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement