Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. पटाखा बनकर मलाइका अरोड़ा हुई जुहू में स्पॉट, इन स्नीकर्स की कीमत उड़ा देगी होश

पटाखा बनकर मलाइका अरोड़ा हुई जुहू में स्पॉट, इन स्नीकर्स की कीमत उड़ा देगी होश

हाल में ही मलाइका जूहू में अलग ही अंदाज में नजर आईं। इस लुक में उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप के साथ Levis ब्रांड की ब्लू कलर की पैंट पहनी हुई थी। इसके साथ ही व्हाइट कलर के स्टाइलिश स्नीकर्स में नजर आई। जानें इसकी कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 05, 2018 11:45 IST
Malaika Arora
Image Source : YOGEN SHAH Malaika Arora

नई दिल्ली: फिट बॉडी और यमी मम्मी के नाम से जाने जानी वाली मलाइका अरोड़ा खान खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। इतना ही नहीं वह अपने आउटफिट्स के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है।  लेकिन इस बार एक और कारण से वह चर्चा में है। जी हां आइटम नंबर्स के नाम से जानी जाने वाली मलाइका एक बार फिर से ठुमके लगाते हुए नजर आएंगी। उससे पहले मलाइका जूहू में स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। 5 सिंतबर को मलाइका का हैलो-हैलो का गाना रिलीज होगा। जो कि फिल्म 'पटाखा' का है।

आपको बता दें कि मलाइका हमेशा जिम आउटफिट्स के कारण सुर्खियों में तो रहती हैं लेकिन पार्टी और आउटिंग में भी इतना ज्यादा स्टाइलिश नजर आती हैं। जिसके कारण हर कोई उन्हें ही देखता रह जाता है। (तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में ऐसे एंजॉय कर रही हैं करीना, इस जैकेट की कीमत सिर्फ 3600 रुपए )

हाल में ही मलाइका जुहू में अलग ही अंदाज में नजर आईं। इस लुक में उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप के साथ Levis ब्रांड की ब्लू कलर की पैंट पहनी हुई थी। इसके साथ ही व्हाइट कलर के स्टाइलिश स्नीकर्स में नजर आई। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और ब्लू कलर के शेड्स लगाएं हुए नजर आईं। ('स्त्री' में श्रृद्धा कपूर ने अपनाएं हैं ये 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल, आप पर भी करेंगे सूट)

 Rhyton glitter Gucci leather sneaker

Image Source : GUCCI
Rhyton glitter Gucci leather sneaker

अब उनके स्टाइलिश स्नीकर्स की बात करें तो बाहर से दिखने में जितने खूबसूरत है उससे ज्यादा इनकी बनावट अंदर से अच्छी है। इतना ही नहीं इसमें Gucci दोनों साइड Gliter से लिखा गया है। मलाइका ने Gucci ब्रांड के लैदर के स्नीकर्स पहने हुए थे। अब इनकी कीमत की बात करें तो यह $ 1,100 यानी की करीब 79 हजार के है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement