Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वाली महिला का हुआ मेकओवर, नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल

रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वाली महिला का हुआ मेकओवर, नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल

एक महिला स्टेशन में बैठकर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाती नजर आ रही हैं। जो काफी वायरल हुआ था। अब वह महिला मेकओवर के कारण चर्चा में आ गई हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 23, 2019 9:03 IST
makeover of the woman who sings lata mangeshkar song
makeover of the woman who sings lata mangeshkar song

फेमस सिंगर लता मंगेशकर का हर गाना हमारे दिल को छु जाता है। हर एक गाना हमारी रुह में इस तरह उतर जाता है कि बस वहीं वास्तविकता लगने लगती है। हाल में ही एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला स्टेशन में बैठकर  लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाती नजर आ रही हैं। एक बार फिर यह महिला चर्चा में आ गई है। इस बार उनका मेकओवर हुआ है जिसमें उसे पहचानना मुश्किल हो गया है।

 बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का है। रेलवे स्टेशन पर काम करने वाली महिला इतना अच्छा गा रही हैं। जानकारी के अनुसार इस महिला का नाम रानू है।

रानू के पति की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद वह रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा कर रही थीं। वह सिर्फ लता जी के गाने ही नहीं बल्कि कई और सिंगर के गाने में बहुत सुर से गाती हैं।

makeover of the woman who sings lata mangeshkar song

makeover of the woman who sings lata mangeshkar song

उनके एक वायरल गाने से ऐसी किस्मत बदली है कि मुंबई उन्हें सिंगिग शो में बुलाया जा रहा है। जिसके कारण रानू का मेकओवर किया गया है। उसका मेकओवर भी शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है। लेटेस्ट तस्वीर में वह पिंक और सिल्वर कलर की सिल्क साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।

makeover of the woman who sings lata mangeshkar song

makeover of the woman who sings lata mangeshkar song

इस लुक में उनका मेकअप और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ है। जिसे देखकर आप यहीं कहेंगे कि क्या सच में यह रानू है।

इसके साथ ही रानू का एक ओर गाना काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं।

रेलवे स्टेशन पर इस महिला ने गाया लता मंगेशकर का ये गाना, आवाज सुन खुद को तारीफ करने से नहीं पाएंगे रोक

लाखों का बैग और स्नीकर्स पहनकर फैमिली संग हॉट अंदाज में स्पॉट हुई प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें वायरल

'नच बलिए-9' की कंटेस्टेंट नताशा स्तानकोविक ने बिकिनी में दिखाए जलवे, देखें तस्वीरें

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement