नई दिल्ली: हर किसी को सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहिए लेकिन अगर स्किन पर बड़े-बड़े पोर्स हो तो चेहरा बेजान और गड्ढो से भरा लगता है। जो कि एक आम समस्या है। ऑयली स्किन वालों को ये समस्या सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा उम्र के ढलने के साथ ये पोर्स भी खुलते जाते है।
कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर बड़े -बड़े पोर्स हो जाते हैं यानी की रोम छिद्र हो जाते हैं और यह रोम छिद्र चेहरे पर साफ़ दिखाई देने लगते हैं। जो की दिखने में बड़े भद्दे से लगते हैं।
पोर्स खुलने के कारण
पोर्स खुलने का अन्य कारण तैलीय ग्रंथियों में बहुत अधिक तेल ज्यादा, वसा, शर्करा से बने खाद्य पदार्थ, शराब और फास्ट फूड का सेवन करने से ये समस्या हो जाती है। लेकिन इन्हें घरेलू उपायों से आसानी से निजात पा सकते है।
अगर आपका भी चेहरा खुले पोर्स से भरा पड़ा हैं तो आप उसे ठीक करने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते है। जिससे आप 3 दिनों में इन्हें बंद कर सकते है। जानिए इन स्टेप के बारें में।
स्टेप 1: स्किन टोनर
सामग्री
- 6 चम्मच एप्पल विनेगर
- एक गिलास पानी
ऐसे करें यूज
सबसे पहले इस विनेगर को पानी में मिला लें। फिर एक कॉटन लेकर इसे डुबाकर अपने तेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। या फिर स्प्रे की तरह भी यूज कर सकते है। 3-5 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
विनेगर आपकी स्किन के pH लेवल को बैलेंस रखता है। जिससे स्किन सही होती है।
ये भी पढ़ें:
- सिर्फ एक दिन में तीन बार मसाज बनाएगा आपको गोरा
- फेशियल करवाने के बाद कभी न करें ये काम, नहीं तो चेहरे के बज सकते हैं बारह
- बिना किसी दर्द के सिर्फ 15 मिनट में पाएं हमेशा के लिए चेहरे के बालों से निजात, वो भी सिर्फ 1 Step
- नारियल के तेल से घर में बनाइये कंडीशनर, 1 दिन में पाएं सुंदर और चमकदार बाल
अगली स्लाइड में पढ़ें और स्टेप के बारें में