Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स 2018 में रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर खुशी कपूर ने ढाया कहर, Balmain ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा

लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स 2018 में रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर खुशी कपूर ने ढाया कहर, Balmain ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा

Lux Golden Rose Award 2018: अवार्ड शो के रेड कार्पेट पर हर एक्ट्रेस ने अपने लुक का जलवा बिखेरा। लेकिन खुशी कपूर सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आईं। जानें उनकी खूबसूरत ड्रेस की कीमत के बारें में।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : November 19, 2018 23:59 IST
Khushi Kapoor
Image Source : INSTRAGRAM Khushi Kapoor

नई दिल्ली: लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2018(Lux Golden Rose Award) का आयोजन मुंबई में हुआ। इस अवॉर्ड में बी टाउन के कई सारें सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और जान्हवी कपूर ने शिरकत की।

जहां जाह्नवी कपूर राजकुमारी की तरह नजर आईं। इन्होंने  Reema Acra के डिजाइन किए हुए व्हाइट कलर के गाउन में बिल्कुल राजकुमारी की तरह नजर आ रही थी। इस लुक में उन्होंने गिल्टर लिपस्टिक लगाई हुई थी। 

वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर का ग्लैमरस अवतार सामने आया। जिन्हें देखकर हर कोई दीवाना हो गया। इस अवार्ड शो में खुशी कपूर रेड कलर की शार्ट ड्रेस में नजर आईं।  स्टाइलिश रेड कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक-गोल्डन सैंडल और लाइट मेकअप में नजर आईं। हेयर स्टाइल की बात करें तो स्ट्रेट हेयर के साथ हैवी ईयररिंग्स में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

आपको बता दें कि खुशी कपूर को स्टाइल ईशा अमीन(Eshaa Amiin) ने दी है। वहीं खुशी कपूर ने जो ज्वैलरी पहनी है वो गहना ज्वैवरी कलेक्शन में से है।

Balmain red color dress

Image Source : BALMAIN
Balmain red color dress

खुशी कपूर की फिटनेस देखने लायक थी। इसके साथ ही उनकी ड्रेस भी काफी खूबसूरत थी। अगर आप भी वह ड्रेस खरीदने की सोच रही है तो आपको बता दें कि यह  Balmain ब्रांड की है। जो कि बहुत ही महंगा और फेमस ब्रांड है। इसकी कीमत की बात करें को यह $2,117.44 यानी करीब 1 लाख 51 रुपए की है। लेकिन इस समय इस ड्रेस में बारी डिस्काउंट चल रहा है। जिसके कारण आपको यह ड्रेस $381.14 यानी करीब 27 हजार रुपए में ही मिल जाएगी।                 

Lux Golden Rose Awards: रेड कारपेट पर जाह्नवी कपूर से ज्यादा ग्लैमरस नजर आईं खुशी कपूर, खुद ही देखें तस्वीरें

Bridal Mehendi Design: दुल्हन के हाथों पर लगाएं ये लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखते ही बस हर कोई करें तारीफ

नफीसा अली को हुआ Ovarian Cancer, जानिए क्या है ओवेरियल कैंसर और लक्षण के साथ ट्रिटमेंट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement