Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. खूबसूरत और जवां दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

खूबसूरत और जवां दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

नई दिल्ली: लड़के भी लडकियों की तरह जवां और खूबसूरत दिखने के लिए स्‍वस्‍थ खान-पान से लेकर ब्‍यूटी ट्रीटमेंट तक न जाने क्‍या-क्‍या करते है जिससे वह भी गुड लुकिंग लगे और सभी की नजरें

India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 04, 2015 17:30 IST
खूबसूरत और जवां दिखने...- India TV Hindi
खूबसूरत और जवां दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

नई दिल्ली: लड़के भी लडकियों की तरह  जवां और खूबसूरत दिखने के लिए स्‍वस्‍थ खान-पान से लेकर ब्‍यूटी ट्रीटमेंट तक न जाने क्‍या-क्‍या करते है जिससे वह भी गुड लुकिंग लगे और सभी की नजरें उन्ही पर टिक जाए, लेकिन सब इतना आसान न होता है। आज कल के लडकें खूबसूरत दिखनें के लिए पार्लर में अपना घंटों वक्त बितातें है। इससे आप समय के साथ-साथ समय भी बरबाद करते है। इतना सब करनें के बाद इसका असर कुछ दिन ही रहता है उसके बाद फिर पहलें से भी बेकार चेहरा हो जाता है। जिससे कि आपकों और कई समस्याओं का सामना करना पडता है। यह सब करनें के बजाए अगर आप घर में ही कुछ टिप्स अपना लें तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगाष जानिए ऐसी टिप्स के बारें में जिससे आप दिखेगें जवां ऐर खूबसूरत।

त्‍वचा की बरकरार रखें नमी

हमारी त्वचा के लिए मॉइस्‍चराइज बहुत ही जरुरी है इसके इस्तेमाल सें त्‍वचा ड्राई नही होती है। अगर आप इसका इस्तेमाल न करने से आपकी त्वचा में ड्राईनेस होगी जिससे आप अपनी वास्‍तव उम्र से ज्‍यादा बड़े लगने लगते हैं। मॉइस्‍चराइजिंग झुर्रियों को भी रोकने में मदद करता है। इसलिए अपने चेहरे को रोज क्लीन और मॉइस्‍चराइज करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो सोप-फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।

ठीक ढंग से करें बालों की देखभाल
अक्सर लडके बालों पर शैंपू लगाने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी नहीं समझते लेकिन बालों के लिए कंडीशनर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है, जितनी महिलाओं को। इससे बालों की नमी और चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है। इसके अलावा यंग और हैंडसम दिखने के लिए असमय सफेद बालों को कलर करना भी जरूरी है। या फिर पुरुष अपना रंगरूप बदलने के लिए विभिन्‍न प्रकार का हेयर कलर आजमा सकते हैं। बालों को कलर करने से बालों की खोई चमक वापस आ जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement