Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अपनी शादी में या बाद में बनवाएं ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज, हर किसी की नजर रह जाएंगी आप पर टिकी

अपनी शादी में या बाद में बनवाएं ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज, हर किसी की नजर रह जाएंगी आप पर टिकी

हमें इंस्ट्राग्राम में कुछ ऐसे ब्राइडल और नार्मल लेटेस्ट डिजायन मिली। जिसे देखकर आपका दिल जरुर खुश हो जाएंगा।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : September 05, 2018 13:01 IST
Latest Blouse Design
Image Source : INSTRAGRAM Latest Blouse Design

नई दिल्ली: क्या आप बोरिंग ब्लाउज डिजायन बनवाया कर थक गई है। या फिर अपनी शादी में स्टाइलिश दिखना चाहती है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे और क्या बनाएं तो इसमें हम आपकी कुछ मदद कर देते है। जी हां हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजायन जो देखने में आपके लुक को तो स्टाइलिश बना ही देगी। साथ ही कंफर्ट के साथ आपके ऊपर ही हर किसी की नजरे होगी।

इस समय का जमाना सोशल मीडिया का है। जिसके कारण हर कोई किसी से कम नहीं दिखना चाहता है। ऐसे में आपकी शादी हो तो आप कैसे पीछे रह सकते है। ऐसे में हमें इंस्ट्राग्राम में कुछ ऐसे ब्राइडल और नार्मल लेटेस्ट डिजायन मिली। जिसे देखकर आपका दिल जरुर खुश हो जाएंगा। ('स्त्री' में श्रृद्धा कपूर ने अपनाएं हैं ये 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल, आप पर भी करेंगे सूट)

स्टाइलिश ब्लाउज की बात करें तो इन दिनों डीप बैक नेक का चलन काफी बढ़ा है। जिसमें ही पूरा कारीगरी दिखाई जाती है। इसके साथ लटकन लगी हो तो वाह क्या कहना है। तो फिर देर किस बात की आप भी ट्राई करें ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजायन। (कॉफी का करें यूं इस्तेमाल और सिर्फ 10 दिन में पाएं लंबे काले बाल)

अगर आप अपनी शादी में साड़ी पहन रही है तो ये डिजायन आप पक काफी जंचेगी। इसमें बैक साइट में नेट के कपड़े में दुल्हा और दुल्हन का स्टीकर या फिर इसे बुना सकते है।

ये सेक्सी ब्लाउज डिजायन आपको काफी पसंद आएगी। इस डिजायन्स को आप अपनी शादी या फिर शादी के बाद साड़ी के साथ ब्लाउड बनवा सकते है। आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। (आपके सिंपल ब्लाउज को ये डिजायन बना देगी स्टाइलिश, देखें डिजायन)

ये लेटेस्ट डिजायन आपको काफी भायेगी। एक बार जरुर करें ट्राई।

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा लहंगे के साथ स्टाइलिश ब्लाउज में नजर आती है। आप चाहे तो उन्हें फॉलो कर सकती हैं। देखें ये तस्वीरें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement