Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. साड़ी हो या फिर लहंगा के साथ जरुर स्टिच कराएं ये Trendy Blouse, जो देंगे आपके परफेक्ट लुक

साड़ी हो या फिर लहंगा के साथ जरुर स्टिच कराएं ये Trendy Blouse, जो देंगे आपके परफेक्ट लुक

आज के समय में मार्केट में ब्लाउज की लाखों डिजाइन आ चुकी है लेकिन आपका मूड कुछ अलग और ट्रेंडी बनवाने का है तो इस बार ट्राई करें ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन। जो आपके देगा एक परफेक्ट लुक।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : November 13, 2018 17:21 IST
Blouse Design
Image Source : INSTRAGRAM/BLOUSEHUB Blouse Design

नई दिल्ली: शादी हो या फिर कोई पार्टी ट्रेडिशनल अवतार का अपना ही एक मजा होता है। साड़ी हो या फिर लहंगा हम बड़ी आसानी से खरीद तो लाते है तो लेकिन इसे खरीदते समय हमारे दिमाग में एक ही बात आती है कि आखिर इसका ब्लाउज की डिजाइन क्या रखेँ। जिससे हमें परफेक्ट लुक मिले। फैशन की एस दौर में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है हर कोई ट्रेंडी ब्लाउज बनवाना चाहता है।

आज के समय में मार्केट में ब्लाउज की लाखों डिजाइन  आ चुकी है लेकिन आपका मूड कुछ अलग और ट्रेंडी बनवाने का है तो इस बार ट्राई करें ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन। जो आपके देगा एक परफेक्ट लुक।

Blouse Design

Blouse Design

कॉलर ब्लाउज

इन दिनों कॉलर ब्लाइज का काफी ट्रेंड बढ़ा है और इस लुक को अपना कर सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश लग सकती है।

Blouse Design

Blouse Design

सिल्वर एम्ब्रायडरी के साथ राउंड पोट ब्लाउज
इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ बनवा सकती है। इसमें आपको एक अलग ही लुक मिलेगा।

Blouse Design

Blouse Design

हाई वैक नेक ब्लाउज
अगर आप चाहती है कि पीछे का गला बढ़ा न हो। उसके बिल्कुल नए तरीके से बनवाना चाहती है ति हाई वैक नेक ब्लाउज बनवा सकती है। इसे आप साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्राई कर सकती है।

Blouse Design

Blouse Design

डीप नैक के साथ डबल डोरी
आज के समय में डीप नैक साथ डोरी का फैशन काफी तेजी से चल रहा है। इसके लिए आप इस तरह जप गले के साथ डबल या फिर मल्टीपल डोरी लगवा सकती है। इससे आपको हॉट लुक मिलेगा।

Blouse Design

Blouse Design

टैसल के साथ ओपन बैक नेक ब्लाउज
ये ब्लाउज डिजाइन लहंगा के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Blouse Design

Blouse Design

स्वीटहार्ट डिजाइन ब्लाउज
अगर आप अपने ब्लाउज के बैक में दिल बनवाना चाहती है तो इस बनवा सकती है। इसे आप पार्टी वियर साड़ी या फिर शादी के आउटफिट्स के साथ बनवाएं।

Blouse Design

Blouse Design

पेपलम ब्लाउज

इन दिनों पेपलम ब्लाउज कापी ट्रेंड कर रह है। यह ब्लाउज के साथ-साथ टॉप बी इस डिजाइन में मिल जाते है। अगर आप भी चाहें तो इसे साड़ी के साथ बनवा सकती है। इसके लुक की बात करें तो इसमें आप स्लीव्स हाफ या फिर फुल भी करा सकती है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement