Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. LFW 2019: लैक्मे फैशन वीक में खूबसूरत अंदाज में मौनी रॉय ने किया डेब्यू, फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ आएं नजर

LFW 2019: लैक्मे फैशन वीक में खूबसूरत अंदाज में मौनी रॉय ने किया डेब्यू, फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ आएं नजर

LFW 2019: लैक्मे फैशन वीक 2019 के तीसरे दिन मौनी रॉय से अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेंरे। कई इवेंट्स और अवॉर्ड शो में अपने हुश्न का जलवा बिखरने वाली मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैंपवॉक किया। इस खास मौके में मौनी रॉय के साथ-साथ फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर, जेनिफर विंगेट के साथ कई टीवी स्टार्स नजर आएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 01, 2019 21:59 IST
Lakme fashion week mouni roy
Image Source : YOGEN SHAH Lakme fashion week mouni roy

LFW 2019: लैक्मे फैशन वीक 2019 के तीसरे दिन मौनी रॉय से अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेंरे। कई इवेंट्स और अवॉर्ड शो में अपने हुश्न का जलवा बिखरने वाली मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैंपवॉक किया। इस खास मौके में मौनी रॉय के साथ-साथ फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर, जेनिफर विंगेट के साथ कई टीवी स्टार्स नजर आएं।

मौनी इस फैशन शो के लिए काफी उत्साहित थी। उन्होंने बताया, मैं पायल से 5 साल पहले मिली थी और सौभाग्य से उन्हें शानदार डिजाइन और आउटफिट पहनने का मौका मिलेगा। मैं उन्हें और उनकी कलेक्शन को काफी पसंद करती हूं मुझे याद है कि एक साल बाद मैंने उसे बताया कि मैं उनके लिए रैंपवॉक करना चाहती हूं।'

Lakme fashion week

Lakme fashion week

 मौनी ने बताया, 'उन्होंने कहा भी था वह मेरी इस इच्छा को पूरी करेंगी और उन्होंने किया भी। मैं इस बात के लिए खुश हूं कि मुझे पहली बार LFW जैसे बड़े फैशन शो में रैंपवॉक करने का मौका मिल रहा हैं।'

mouni

mouni

मौनी रॉय ने डिजाइनर सिंघल की कलेक्शन ‘Qo'shilish' के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें वह ब्रांड Caprese की हैंडबैग कलेक्शन को पेश किया।

मौनी के लुक की बात करें तो वह क्रीम कलर के कलर्ड एंब्राइड्री के लहंगा चुनरी में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इसके साथ लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ हाथ में क्लच लिए नजर आईं।

farhan akhtar

farhan akhtar

वहीं फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस अंदाज में रैंपवॉक करती हुई नजर आईं।

lakme fashion week

lakme fashion week

रोचेले राव अपने पति कीथ के साथ रैंपवॉक किया। आपको बता दें कि साल 2018 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी।

Jennifer Winget

Jennifer Winget

लैक्मे फैशन शो में जेनिफर विंगेट इस अंदाज में आईं नजर।

Lakme fashion week

Lakme fashion week

Lakme fashion week

Lakme fashion week

Lakme Fashion Week 2019: डिजाइनर अनीता डोंगरे ने पेश किया शानदार कलेक्शन, दिखा भारतीय रंग

पति रणवीर सिंह के कैजुअल लुक में हॉट नज़र आईं दीपिका पादुकोण, दोनों के बीच दिखीं ज़बरदस्त बॉन्डिंग

लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान गिरते-गिरते बचीं विक्की कौशल की हीरोइन यामी गौतम, वीडियो हुआ वायरल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement