Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Lakmé Fashion Week 2018: कृति सैनन होंगी तरुण तहिलियानी की शो स्टॉपर

Lakmé Fashion Week 2018: कृति सैनन होंगी तरुण तहिलियानी की शो स्टॉपर

जाने-माने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट-2018 में अपने परिधान संग्रह को पेश करने के लिए तैयार हैं और उनकी शो स्टॉपर अभिनेत्री कृति सैनन होंगी।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 25, 2018 13:49 IST
tarun and kriti
tarun and kriti

नई दिल्ली: जाने-माने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट-2018 में अपने परिधान संग्रह को पेश करने के लिए तैयार हैं और उनकी शो स्टॉपर अभिनेत्री कृति सैनन होंगी।

डिजाइनर ने अपनी शोस्टॉपर के बारे में एक बयान में कहा, "यह समय फैशन, ग्लैमर की दुनिया में एक नएपन और ताजगी का है। मुझे कृति को 'बरेली की बर्फी' में देखने का सौभाग्य मिला और मुझे लगा कि यही वास्तविक स्टार पावर है।"

उन्होंने कहा कि फिल्म में सलवार-कमीज पहने एक छोटे से शहर बरेली में रहने वाली लड़की के रूप में भी वह इतने आत्मविश्वास से भरपूर नजर आईं कि आप उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा सकते और यही स्टरा पावर है।

डिजाइनर ने कहा कि वह नए आधुनिक युवापन को दर्शाने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement