कई बार ऐसा हो जाता है कि अगर आप पिपंल को फोड़ देते है। तो उसका रोमछिद्र या पोर संक्रमित हो जाने के कारण बार-बार पिपंल हो जाते है।
ऐसें करें पिपंल से बचाव
पिंपल वाली जगह पर आधा-आधा घंटे पर वर्फ लगाएं। इसके अलावा नेचुरल फेसमास्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपने चेहरे की साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर आपको बार-बार यह समस्या हो रही हो तो आप किसी डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही पिपंल को हाथों से बार-बार न छुएं साथ ही हाइजीन का बी पूरा ध्यान रखें।
ये भी पढ़े