ऐसे लगाएं लिपस्टिक
कभी भी किनारे से लिपस्टिक न लगाएं। हमेशा बीच से लिपस्टिक लगाना शुरु करें। साथ ही ध्यान रखें कि ये दांते में न लगे। इसके साथ ही लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू का इस्तेमाल करें। इसके लइए इसे होंठो में धीमें से दबाएं। ऐसा करने से प कुछ भी पिएंगी, तो उसमें दाग नहीं लगेगा।
लें अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक
परफेक्ट लुक के लिए लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए। अगर कोई लिपस्टिक काफी ग्रीसी लगे तो समझ जाए कि इसमें मौजूद ऑयल निकल चुका है और वो काफी पुरानी हो चुकी है। लिपस्टिक में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो फोटोसेंसिटिव रिएक्शन की वजह बनते हैं। इसलिए कभी लोकल लिपस्टिक ना खरीदें।