Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. भूलकर भी लिपस्टिक लगाते समय न करें ये 5 गलतियां: शहनाज हुसैन

भूलकर भी लिपस्टिक लगाते समय न करें ये 5 गलतियां: शहनाज हुसैन

कई बार लिपस्टिक लगाते, खरीदते समय ऐसी गलतियां कर देते है। जिसके कारण सुंदर लगने के बजाय आप बदसूरत हो जाते है। जानिए शहनाज हुसैन से ऐसे टिप्स के बारें में। जिससे आप लिपस्टिक लगाते समय कुछ गलतियां न हो। लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी ये गलतियां न करें।

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 07, 2017 13:45 IST
lipstick
lipstick

नई दिल्ली: आज का दौर फैशन का दौर हा सभी चाहते है कि वह फैशन के साथ चल सके। इसके लिए फिट बॉडी, ड्रेस से लेकर मेकअप का ध्यान दिया जाता है। ठीक ढंग से मेकअप न किया हो तो चाहे जितनी भी महंगी ड्रेस पहनी हो बेकार है। आपका लुक के लिए मेकअप बहुत ही जरुरी है। परफेक्ट मेकअप के लिए हर चीज परफेक्ट होनी चीहिए। इस मेकअप नें आपके होंठ में लगा लिपस्टिक भी आती है।

ये भी पढ़े

कई बार लिपस्टिक लगाते, खरीदते समय ऐसी गलतियां कर देते है। जिसके कारण सुंदर लगने के बजाय आप बदसूरत हो जाते है। जानिए शहनाज हुसैन से ऐसे टिप्स के बारें में। जिससे आप लिपस्टिक लगाते समय कुछ गलतियां न हो। लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी ये गलतियां न करें।

डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले ये ध्यान रखें ये बातें

हर शेप मेंडार्क लिरस्टिक अच्छी नहीं लगती है। अगर आपके होंठ पतले है, तो डार्क लिपस्टिक लगाने से बचें। इससे आपके होंठ और पतले नजर आएगे। इसलिए हमेशा कलर की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं।

इस कलर की लिपस्टिक करें अवॉइड
अगर आप सोचती है कि पीला और ऑरेंज कलर अवॉइड करें। गर्मियों में लाइट पेस्टल नहीं ब्राइट कलर्स ट्राय करें। ये कलर्स सांवली रंगत की लड़कियों पर परफेक्ट लगेंगे। किसी ऑकेजन के लिए ब्राइट कलर्स अच्छे ऑप्शन्स होते है।

रखें अपने होंठो का खास ख्याल
लिपस्टिक में परफेक्ट लुक के लिए होंठों को रक-रखाव की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। इसलिए रोज अपने होंठो पर लिप बॉम लगाएं। इससे आपके होंठ सॉफ्ट और स्मूद रहेंगे और लिपस्टिक आसानी से लगेगी। साथ ही रात को सोने से पहले अपने होंठो में लिपस्टिक हटा दें।

अगली स्लाइड में पढ़े और गलतियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement