नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई फैशन के साथ चलना चाहता है। पिर चाहें वो नार्मल ड्रेस में बाहर डाना हो या फिर किसी पार्टी में जाना हो। हर चीज के लिए हर लड़की अपने ढंग से हर ड्रेस को पहनती है। इन्हीं ड्रेस में से एक है साड़ी।
ये भी पढ़े
- हेयर ड्रायर के इस इस्तेमाल के बारें में नहीं जानते होगे आप
- गर्मियों के मौसम में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल
- ये 6 घरेलू उपाय और पाए डार्क सर्कल से निजात
- इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर पाएं सिर्फ 1 दिन में पिंपल से निजात
साड़ी सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक मानी जाती है। बदलते दौर में इसे पहनने की पारपंरिक स्टाइल से हटकर नए अंदाज में इसके ऊपर बेल्ट बांधकर या ब्लाउज की बजाय फैशनेबल क्रॉप टॉप के साथ पहनकर आप खुद को नया लुक दे सकती हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी वूनीक की प्रमुख स्टाइलिस्ट भव्या चावला और स्टाइलटैग डॉट कॉम की संस्थापक व निदेशक यशोधरा श्रॉफ ने साड़ी को विभिन्न स्टाइल से पहनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।
- ब्लाउज के ऊपर से साड़ी पहनने की बजाय फंकी स्टाइल में क्रॉप टॉप के ऊपर से साड़ी पहनें। पोल्का डॉट या एज्टेक प्रिंट के साथ ही पूरी तरह से एक ही रंग वाली साड़ी चुनें, जो आपके ऊपर बहुत खिलेगी। आप पेप्लम टॉप के ऊपर से भी साड़ी पहन सकती हैं, जो इसकी खूबसूरती और बढ़ा देगा।
- कढ़ाईदार, वेलवेट, डेनिम या कॉलर वाले जैकेट के ऊपर से भी साड़ पहनी जा सकती है, शीयर प्रिंट वाले शर्ट या पूरी आस्तीन वाले जैकेट के साथ भी इसे पहना जा सकता है।
- घने कढ़ाई वाली जैकेट के ऊपर प्लेन साड़ी पहनें या झालरदार कॉलर जैकेट के ऊपर साड़ी पहनकर भी आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में