अब आपकी स्किन थ्रेडिंग बनवाने के लिए बिल्कुल तैयार है। अगर आपको थ्रेडिंग के बाद जलन होती है तो आइब्रो पर दालचीनी से बना टोनर लगाकर उस पर बर्फ लगाए इससे आपको जलन नही होगी थ्रेडिंग के बाद अगर आप अपना चेहरा धोना चाहती है तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे आइब्रो पर लगें कट और पिंपल सही होते है।
साथ ही कोशिश करें 12 से 24 घंटे के बीच आप अपनी आइब्रो को न छुए इससे चेहरे पर लाल चकते और पिंपल हो सकते है। इस बात का ध्यान रखें 12 घंटे तक चेहरे पर कोई भी क्लींजर और मॉशचराइचर या किसी भी तरह की क्रीम का प्रयोग न करें इनमें मिले ऐसेडिक से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है और 12 घंटे तक थ्रेडिंग के बाद स्टीम ट्रिटमेंट का यूज न करें।