Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. KBC 11 में अमिताभ बच्चन पहनेंगे अनोखे स्टाइल का सूट, स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने किया खुलासा

KBC 11 में अमिताभ बच्चन पहनेंगे अनोखे स्टाइल का सूट, स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने किया खुलासा

बिग बी अपने दर्शकों को अपने आइकॉनिक स्टाइल में 'देवियों और सज्जनों' के साथ संबोधित करते हुए नजर आएंगे। सबकी निगाहें उनके अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट पर भी रहेगी, जो हर साल अलग रहता है। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 03, 2019 14:01 IST
Kbc 11 Stylist priya patil reveal on amitabh bachchan fashion
Kbc 11 Stylist priya patil reveal on amitabh bachchan fashion

अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन की मेजबानी के लिए तैयार हैं। जब वो दर्शकों को अपने आइकॉनिक स्टाइल में 'देवियों और सज्जनों' के साथ संबोधित करते हुए नजर आएंगे तो सबकी निगाहें उनके अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट पर भी रहेगी, जो हर साल अलग रहता है।

5 साल से बिग बी की स्टाइलिश हैं प्रिया

इन बीते सालों में बिग बी ने क्लासिक सूट से लेकर ब्लेजर्स और प्रिंटेड टाई तक के परिधानों के साथ प्रयोग किया है। अभिनेता के इन शानदार लुक्स के पीछे उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल रही हैं। वह पांच साल से अमिताभ की स्टाइलिंग कर रही हैं और अब इस साल भी अभिनेता के लिए प्रिया ने ही ड्रेस डिजाइन किया है।

इस बार कुछ ऐसा होगा बिग बी का स्टाइल
प्रिया ने  कहा, "अमिताभ बच्चन के सूट के लिए प्रयोग में आने वाले फैब्रिक को इटली से मंगाया गया है। इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है, ऐसे में हर साल हमारी कोशिश रहती है कि हम बेहतरीन मैटेरियल का इस्तेमाल करें।"

इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ की निजी पसंद के बारे में भी बताया, "वह आमतौर पर एक क्लासिक लुक पसंद करते हैं। वह इसे सरल और शिष्ट रखना पसंद करते हैं। जहां तक रंग की बात है, वह ज्यादातर गहरे रंग पसंद करते हैं।"

शो को 11वें सीजन के लिए इस बार वह अलग-अलग तरह की टाई बांधने के स्टाईल का प्रयोग करने वाली हैं।

प्रिया ने कहा, "पिछले साल मैंने थ्री-पीस सूट के साथ प्रयोग किया था, जो उन्होंने पहले किसी भी सीजन में नहीं पहना था। पिछले साल मैंने उनके लिए बंद गला सूट का भी प्रयोग किया था। इस साल वह थ्री-पीस सूट में नजर आएंगे, लेकिन उनके पहनने का तरीका अलग होगा, क्योंकि उनके टाई के लिए मैं एल्ड्रिज या प्रैट नॉट का प्रयोग करने वाली हूं।"

प्रिया ने खुलासा करते हुए कहा, "शो के शुरू होने के पहले हम बच्चन साहब को एक स्टाइल गाइड दिखाएंगे। उसे देखने के बाद वह उस पर अपनी राय देंगे या कमेंट करेंगे। उनकी संतुष्टि बहुत मायने रखती है, इसलिए सूट को डिजाइन करने से पहले उनकी रजामंदी बहुत जरूरी है।"

नुसरत जहां की पहली हरियाली तीज की तस्वीरें आईं सामने, लाल रंग की साड़ी और सिंदूर लगाकर दिखीं खूबसूरत

भूमि पेडनेकर ने इस जबरदस्त 'ब्राइडल' अवतार में मचा दिया धमाल, लुक्स देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

Friendship Day Special: एक पक्के यार में होती हैं ये 5 खास पहचान, आपके दोस्त में हैं क्या?

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail