Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. डायरेक्टर अली अब्बास के बर्थडे पार्टी पर कटरीना, दिशा सहित ये अभिनेत्री स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर, देखें तस्वीरें

डायरेक्टर अली अब्बास के बर्थडे पार्टी पर कटरीना, दिशा सहित ये अभिनेत्री स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर, देखें तस्वीरें

डायरेक्टर अली अब्बास के बर्थडे पार्टी में सलमान खान, कटरीना कैफ उनकी बहन इज़ाबेल, सुनिल ग्रोवर, भूमि पेडनेकर,दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और तब्बू सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 18, 2019 18:35 IST
Ali Abbas birthday Party
Image Source : YOGEN SHAH Ali Abbas birthday Party

Ali Abbas Birthday Party: जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने बीते कल अपने बर्थडे पर एक पार्टी रखी थी। इस बर्थडे पार्टी में सलमान खान, कटरीना कैफ उनकी बहन इज़ाबेल, सुनिल ग्रोवर, भूमि पेडनेकर,दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और तब्बू सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर सभी बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज़ में पोज़ देते दिखाई दिए। लेकिन हर किसी का ध्यान कटरीना और उनकी बहन इसाबेल ने अपनी ओर खींचा। देखें बर्थडे पर सेलेब्रिटी किस अंदाज़ में आई नज़र।

कटरीना कैफ अपनी बहन इज़ाबेल के साथ नज़र आईं। पार्टी में आते ही हर कोई उन्हें ही देखता रहता गया। उनके लुक की बात करें तो वह रेड कलर की ड्रेस में दिखीं। इसके साथ ही लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और कर्ली हेयर में नजर आईं।

Katrina Kaif

Katrina Kaif

वहीं उनकी बहन इसाबेल व्हाइट कलर के कॉप टॉप और ब्लैक कलर के प्लाज़ो में काफी खूबसूरत नजर आईं। अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप नूड लिपस्टिक के साथ कानों में गोल्डन कलर के हुक पहने हुए नजर आईं।

Isabelle

Isabelle

सलमान खान अपने दबंग अंदाज़ में पार्टी में नज़र आए। इस दौरान वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नज़र आए। साथ ही हमेशा की तरह उन्होंने हाथ में नीले रंग का ब्रेस्लेट पहना हुआ था।

Salman Khan

Salman Khan

वहीं भूमि पेडनेकर भी इस पार्टी में अपने अलग अंदाज़ में दिखाई दीं। वह काले रंग का जंपसूट पहने और हाथ में Gucci ब्रांड की पर्स लिए नज़र आईं। उनका यह अंदाज़ उन पर काफी जच रहा था।

Bhumi Padnekar

Bhumi Padnekar

दिशा पटानी भी अब्बास के बर्थडे में ग्रे कलर की ग्लिटर शॉर्ट ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही थी। इसके साथ ही उनकी स्मोकी आइज हर किसी को आकर्षित कर रही थी।   कुछ इस अंदाज़ में दिखाई दीं।

Disha Patani

Disha Patani

जैकी दादा यानि की जैकी श्रॉफ भी अली अब्बास को उनका बर्थडे विश करने पहुंचे।

Jackie Shroff

Jackie Shroff

एक्ट्रेस तब्बू की बात करें तो वह लेस वाली ब्लैक कलर की एक ड्रेस में नज़र आईं। इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Tabbu

Tabbu

टीवी सीरियल ‘कयामत की रात’ में लीड रोल निभा रही करिश्मा तन्ना भी बर्थडे पार्टी में नज़र आईं। वह  ब्लू शर्ट को इन कियए हुए  ब्लू कलर की रक्ड जीन्स में नजर आईं।

Karishma Tanna

Karishma Tanna

सुनील ग्रोवर फिल्म 'भारत' में कटरीना और सलमान के साथ नज़र आने वाले हैं। वह पार्टी में कटरीना के साथ कुछ इस तरह स्पॉट हुए।

Sunil Grover

Sunil Grover

बता दें, अली अब्बास एक डायरेक्टर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं। उन्होंने टाइगर ज़िदा है, सुल्तान जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीट रोल में नज़र आने वाले हैं। उनकी फिल्म भारत इसी साल ईद पर रिलीज़ हो सकती है।

दिल्ली की सबसे सस्ती जींस मार्केट्स, जहां आपको ब्रांडेड जींस मिल जाएगी 500 रुपए में

25th Sol Lions Gold Awards: जाह्नवी कपूर का ये लुक हो रहा है काफी वायरल, तस्वीरों से नजर हटाना होगा मुश्किल

सोनम कपूर की इस रेड गाउन की कीमत इतनी कि आप घूम आएंगे सिंगापुर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement