Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Lakme Fashion Week: मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बनीं कटरीना कैफ, ब्लैक कलर के लहंगे पहन बरपा रही थीं कहर

Lakme Fashion Week: मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बनीं कटरीना कैफ, ब्लैक कलर के लहंगे पहन बरपा रही थीं कहर

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ लैक्मे फैशन वीक में अपने रैंप वॉक के कारण काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं।देखें खूबसूरत तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 21, 2019 11:09 IST
katrina kaif, lakme fashion week
Image Source : YOGEN SHAH katrina kaif

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ(Katrina Kaif) अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना देती है। इन दिनों वह लैक्मे फैशन वीक में अपने रैंप वॉक के कारण काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। कटरीना कैफ हाल में ही मुंबई में हुई लैक्मे फैशन शो में रैंपवॉक किया। वह फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शोस्टापर बनीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

कटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने ब्लैक-गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। वह  एक प्लेन डीप नेक चोली और हैवी हाई-वेस्टेड ब्लैक लहंगे में नजर आईं। जिसमें गोल्डन धागे से वर्क किया गया था।

katrina kaif, lakme fashion week

katrina kaif

कटरीना कैफ इस लुक के साथ न्यूड ग्लोसी लिपस्टिक के साथ, लाइट मेकअप, बोल्ड आईमेकअप के साथ बालों को ओपन किया हुआ था।.

katrina kaif, lakme fashion week

katrina kaif

इस लुक के साथ कटरीना ने ज्वैलरी के रुप में हैवी कुंदन नेकलेस, ईयररिंग्स और खूबसूरत सी स्टेटमेंट रिंग पहनी हुई थी।

सोशल मीडिया में लोगों को कटरीना का ये लुक काफी भी आ रहा है।

कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आईं थी। अब वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। 

katrina kaif, lakme fashion week, khushi kapoor

khushi kapoor

इस फैशन शो में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूरभी स्टाइलिश अंदाज में फैशन शो में पहुंची। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ था।

katrina kaif, lakme fashion week, karna johar

karan jphar

अपने खास फ्रेंड  मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में शिरकत करने के लिए करण जौहर भी आएं। वह ब्लैक कलर के आउटफिट्स में नजर आ रहे थें। 

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत मिनी स्कर्ट पहने के कारण बुरी तरह हुईं ट्रोल, लोगों ने कर डाले ऐसे कमेंट्स

katrina kaif, lakme fashion week

pooja hegde

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेंगड़े भी काफी स्टाइलिश और हॉट अंदाज में ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची।

katrina kaif, lakme fashion week, athiya sheety

athiya shetty

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया व्हाइट कलर के लहंगा-चुनरी में काफी खूबसरत नजर आईं।

katrina kaif, lakme fashion week

karishma, amrita kapoor and manish malhotra

करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी काफी स्टाइलिश अंदाज में फैशन शो में पहुंची।

दोस्तों के साथ किफायती ड्रेस पहनकर नजर आईं काजोल की बेटी नीसा देवगन, कीमत जानते ही खरीद लेंगे तुरंत

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement