टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एरिका फर्नाडीज अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स और फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपने अतरंगी फोटोशूट के कारण सोशम मीडिया में छाई हुई हैं। हर कोई उनके लुक को देख वाह वाह करता नजर आ रहा हैं।
एरिका का लेसेस्ट फोटोशूट सबसे हटकर है। इस फोटोशूट में उन्हेंन पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है। उनका यह फोटोशूट मेड मैक्स के कॉसेप्ट में है।
एरिका के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की फर टॉप के साथ लैदर पैंट पहना। इसके साथ ही स्टैडेड जैकेट पहना।
एरिका ने इस लुक के साथ स्टाइलिश तरीके से अपने बालों को बनाते हुए एक्ससेरीज से कवर किया हुआ था।
लहंगे में कातिलाना अंदाज में नजर आईं निया शर्मा, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज के दीवाने हुए फैंस
एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मेकअप भी काफी अलग किया। उन्होंने आईब्रो में ब्लू कलर के स्टोर के साथ ही आधे माथे और आईब्रो में गोल्डन पेंट किया। जो उन्हें एक अलग ही लुक दे रहा था। इसके साथ ही ब्लैक बूट के साथ अपने लुक को पूरा किया।
एरिका का यह लुक सोशल मीडिया में कापी वायरल हो रहा है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं।