Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 'कसौटी जिंदगी की 2' की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने बिखेरा बोल्डनेस का जलवा, देखें तस्वीरें

'कसौटी जिंदगी की 2' की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने बिखेरा बोल्डनेस का जलवा, देखें तस्वीरें

एरिका अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बन रहती हैं। हाल में ही वह अपने शो में खूबसूरत  नजर आईं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 30, 2019 16:55 IST
 kasauti zindagi ki 2 actress erica fernandes looking hot in tellow crop top see photos
Image Source : INSTRAGRAM  kasauti zindagi ki 2 actress erica fernandes

फेमस टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस, एकता कपूर 'कसौटी ज़िंदगी की 2' में 'प्रेरणा' के रूप में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इन दिनों वह पार्थ समथान के साथ खतरा खतरा खतरा शो में नजर आ रही हैं। हर किसी को इन दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। इसी बीच एरिका के कुछ ऐसे लुक्स सामने आए है। जिससे देखकर फैंस उनकी तारीफ करके नहीं थक रहे है्ं।

एरिका अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बन रहती हैं। हाल में ही वह अपने शो में खूबसूरत तरीके से नजर आने वाली है।

 erica fernandes

 erica fernandes

एरिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों से नजरें हटाना थोड़ा मुश्किल है।

The Zoya Factor के प्रमोशन के दौरान दिखा सोनम कपूर का दिलकश अंदाज, लेकिन इस कारण हो गई ट्रोल

 erica fernandes

 erica fernandes

एरिका के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक कलर का प्लाजो पहना हुआ है। इस लुक के साथ एरिका ने  हाफ हेयर लेकर पोनीटेल के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कानों में खूबसूरत स्टार ईयररिंग्स पहने हुए थे। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

 erica fernandes

 erica fernandes

फैंस ने खूबसूरत, गॉर्जियस जैसे शब्दों से उनकी तारीफ की है।  

ब्लैक-ग्रीन ड्रेस में वायरल हुई करीना कपूर की फोटो, आप भी देख कहेंगे omg

हाल में ही एरिका मालदीव में हॉलिडे एंजॉय करते वापस लौटी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थीं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement