Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. करवा चौथ में ऐसे सजाएं आकर्षक थाली, छलनी और करवा

करवा चौथ में ऐसे सजाएं आकर्षक थाली, छलनी और करवा

नई दिल्ली: करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जल व्रत रखकर शाम को चांद को देखकर अर्ध्य करके पति के हाथों से जल

India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 28, 2015 20:17 IST

india TVअगर आप अपनी थाली में और कोई लुक देना चाहती है, तो थाली के चारों और गोल्डन या सिल्वर कलर लटकन लगा दें। इससे थाली और आकर्षित लगेगी।  अग आपकी थाली सज कर तैयार है। अब इसमें अलग-अलग छोटी कटोरी में कुमकुम और चावल रखें। साथ ही रंग-बिरंगे दीए, अगरबत्ती, पानी और मिठाई रखें।

ऐसे सजाएं करवा चौथ का करवा

करवा चौथ में करवा का भी इस्तेमाल किया जात है। इसे भी आप खुबसूरत बना सकती है। इसके लिए मिट्टी का करवा लें। इसे लेकर लाल कलर से रंग लें,क्योंकि लाल कलर शुभ माना जाता है। इसके बाद थोड़ी देर सुख जाने के बाद इसमें आप डिजाइन बवा सकते है या फिर करवा के मुंह के पास लेस लगा सकते है साथ ही रंग-बिरंगे स्टोन और सितारों से इसे सजा सकते है। इस करवा में महिलाएं पानी भर कर चांद की पूजा करती है।

ये भी पढ़े-  दीपावली पर इस शुभ मुहूर्त में करें खरीददारी

अगली स्लाइड में पढ़े छलनी सजानें के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement