Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Karva Chauth Special: करवाचौथ पर पत्नी को देना चाहते है स्पेशल गिफ्ट, तो आपकी बजट में मौजूद है ये सबसे बढ़िया Offers

Karva Chauth Special: करवाचौथ पर पत्नी को देना चाहते है स्पेशल गिफ्ट, तो आपकी बजट में मौजूद है ये सबसे बढ़िया Offers

करवा चौथ पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑफर्स शुरु कर दिया है। जिसने 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट ब्यूटी प्रडोक्ट के साथ-साथ गैजेट्स और कपड़ो में मिल रही है। ये रहें कुछ ऑफर्स जो आपके एक स्पेशल गिफ्ट लेने में मदद कर सकता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 25, 2018 14:29 IST
Karva Chauth
Image Source : INDIA TV Karva Chauth

Karwa chauth or Karva chauth 2018 Gifts: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन स्त्री के लिए बहुत ही खास होता है। एक पत्नी अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। चांद दिखने के बाद ही वह अपना व्रत खोलती है। ऐसे में पति का भी कतर्व्य बनता है कि उसे कुछ स्पेशल गिफ्ट दें। जिससे उसके दिनभर की थकान झट से छूमतंर हो जाएं। लेकिन यहां पर सबसे बड़ी समस्या है कि आखिर पत्नी को क्या गिफ्ट दें। उनकी पसंद और ना पसंद जानते हुए भी कुछ पति बीवियों के लिए परफेक्ट गिफ्ट्स नहीं चुन पाते। या की बार बजट भी बीच में आकर खड़ा हो जाता है। लेकिन आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। करवा चौथ पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑफर्स शुरु कर दिया है। जिसने 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट ब्यूटी प्रडोक्ट के साथ-साथ गैजेट्स और कपड़ो में मिल रही है। ये रहें कुछ ऑफर्स जो आपके एक स्पेशल गिफ्ट लेने में मदद कर सकता है।

कपड़ों पर ऑफर्स

अगर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट में आउटफिट्स देना चाहते है यानि की ड्रेस, साड़ी, सूट या फिर कुछ वेस्टर्न तो आप myntra को ऑप्शन के रुप में ले सकते है। आप चाहे तो Jabong से भी ट्राई कर सकते है। इसमें आपको 80 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। इसमें आप कपड़ों के अलावा, जूलरी, घड़ियां, बैग्स भी देख सकते है। (Karva Chauth 2018: करवा चौथ पर अपने हाथों पर लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन, हर कोई रह जाएंगा देखता )

ब्यूटी प्रोडक्ट
अगर आपकी वाइफ को सजने सवंरने का बहुत शौक है। तो आप बेहतरीन ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते है। अगर ब्रांड की बात हा तो यानी पैसा भी ज्यादा खर्च होगा। लेकिन आप ऐसा सोच रहे कि बजट नहीं है तो हम आपको कुठ ऐसी वेबसाइट के बारें में बता रहें जिन्हें कई फीसदी तक आपको डिस्काउंट मिलेगा। Nykaa में इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स में 40 फीसदी डिस्काउट, वहीं Purplle में कई ब्रांड्स में 50 फीसदी तक का डिस्काउंट चल रहा है। (जाह्नवी और खुशी कपूर का दिखा एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज, तस्वीरें देखते ही आप हो जाएंगे खुश )

गैजेट्स के लिए
अगर आपकी पत्नी को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर किचन अप्लाएंस चाहिए तो Amazon या फिर Flipkart से ले सकते है। जहां अमेजन की ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) एक बार फिर 24 से 28 अक्टूबर तक के लिए शुरू हो चुकी है। वहीं फ्लिरकार्ट में भी सेल शुरु हो चुकी है। जिसमें आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट्स खरदी सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement