नई दिल्ली: करवा चौथ त्योहार के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी शुरु कर देते है। पहले से ही ड्रेस, ज्वैलरी, सैंडल आदि तैयार कर लेते है। जिससे कि व्रत वाले दिन किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो।
इस शॉपिंग में हम अपने चेहरे का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते है। जिसके कारण पिंपल, दाब-धबबें और न जानें कितनी समस्याओं हो जाती है। जिसके कारण हम मार्केट में मौजूद कई तरह की क्रीम ले आते है। जिनका इस्तेमाल करते है, लेकिन इनसे आपको तुरंत आराम नहीं मिलेगा। आपके पास इतना समय नहीं है या फिर पार्लर की और रुख करते है जिसमें आप जेब तो ढीली होते है, लेकिन एक निखरा हुआ चेहरा नहीं मिल पाता है।
ये भी पढ़ें:
- Karva Chauth Mehndi Design: करवा चौथ में इन टॉप मेंहदी डिजाइन को लगाकर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
- Karva Chauth 2017: करवा चौथ में दिखना है सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत, तो ट्राई करें ये आउटफिट्स
- Karva Chauth 2017: करवा चौथ आने से पहले यूं पाएं डार्क सर्कल से निजात
अगर आप इस समस्या से परेशान है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, तो इन घरेलू उपायों को अपनाएं। इनसे कोई साइड इपेक्ट भी नहीं होगा। साथ ही जल्द आपको दाग-धब्बे रहित चेहरा मिल जाएंगा।