Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दुबई से वापस आईं करीना और करिश्मा कपूर, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई लाखों की कपड़े पहनकर, जानें कीमत

दुबई से वापस आईं करीना और करिश्मा कपूर, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई लाखों की कपड़े पहनकर, जानें कीमत

करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ दुबई से वापस आ गई हैं। दोनों स्टार सिस्टर्स दुबई एक ब्रांड शूट के लिए गए थे। सोमवार सुबह दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ट्रेंडी लुक में दिखे करीना-करिश्मा की तरह कई सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : August 21, 2018 11:03 IST
Kareen and Karishma kapoor
Image Source : YOGEN SHAH Kareen and Karishma kapoor

नई दिल्ली: करीना कपूर और करिश्म कपूर का स्टाइल किसी से छिपा नहीं है। दोनेों स्टार्स सिस्टर एयरपोर्ट लुक में ऐसे स्पॉट होती है कि वह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो जाती है। यह दोनों बहनें बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश मानी जाती हैं। जो कि हर ड्रेस में फैशनेबल और स्टाइलिश नजर आती हैं।  

करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ दुबई से वापस आ गई हैं। दोनों स्टार सिस्टर्स दुबई एक ब्रांड शूट के लिए गए थे। सोमवार सुबह दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ट्रेंडी लुक में दिखे करीना-करिश्मा की तरह कई सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (ब्यूटी से जुड़े ये Hacks हर लड़की हो होना चाहिए पता, 3 नंबर है शानदार )

Kareen and Karishma kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
Kareen and Karishma kapoor

दोनों बहने एयरपोर्ट पर स्वैटशर्ट और जींस में ही नजर आईं। जहां करीना कपूर से व्हाइट कलर के स्वेटर के साथ ब्लू जींस और सिल्वर स्नीकर्स पहने हुए थे। मेकअप की बात करें तो बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाएं हुए थी। वहीं अपनी आंखो पर ब्लैक शेड्स और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। (सगाई के बाद लंदन के लिए रवाना हुए प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनस, एयरपोर्ट में लाखों के कपड़े पहनकर हुए स्पॉट )

वहीं करिश्मा कपूर पिंक कलर की स्वैटशर्ट जिसमें भौकता हुआ कुत्ता का ग्राफिक्स बना हुआ था। इसके साथ ब्लैक जींस और ब्लैक स्पोर्टस शूट में नजर आईं। इसके साथ ही मेकअप में पिंक कलर की लिपस्टिक में नजर आईं। इसके साथ ही हेयर स्टाइल में पौनी चोटी बांधे हुए थी।

दोनों बहनें इस लुक में काफी डेसिंग और खूबसूरत नजर आ रही थीं। दोनों बहनों का यह स्टाइल हर कोई फॉलो करना चाहेगा। अब बात करते है कि दोनों बहनों से ने किस ब्रांड का क्या पहना।

Gucci Sweater

Image Source : GUCCI
Gucci Sweater

करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने व्हाइट स्वेटर Gucci ब्रांड का पहना हुआ था। जिसकी कीमत AU$ 1,770 यानी कि करीब 90 हजार रुपए है। वहीं हैंडबैग Herms ब्रांड का लिया हुआ था। वहीं स्नीकर्स की बात करें उन्होंने Golden Goose Deluxe Brand का पहना हुआ था।

Givenchy  SweatShirt

Image Source : GIVENCHY
Givenchy  SweatShirt

वहीं करिश्मा कपूर की बात करें तो उन्होंने Givenchy ब्रांड की स्वैटशर्ट पहनी हुी थी। जिसकी कीमत $840 यानी कि करीब 58 हजार रुपए है। वहीं हैंडबैग Gucci ब्रांड का और स्पोर्ट्स शूज करीना कपूर की तरह Golden Goose Deluxe Brand का पहना हुआ था।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement