Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Lakme Fashion Week: रैंप पर ग्लैमरस अवतार में उतरीं करीना कपूर, अपनी अदाओं से चुराया हर किसी का दिल

Lakme Fashion Week: रैंप पर ग्लैमरस अवतार में उतरीं करीना कपूर, अपनी अदाओं से चुराया हर किसी का दिल

करीना कपूर लैक्मे फैशन वीक के पिनाले में सिल्वर गाउन में नजर आईं। उनके रैंप में आते ही हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिकी रह गई। करीना फैशन डिजायनर मोनिशा जयसिंग की शो-स्टॉपर बनीं।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 27, 2018 10:50 IST
Kareena kapoor
Image Source : YOGEN SHAH Kareena kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2018 के फिनाले में रैंप वॉक किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। करीना ने अपनी अदाओं और खूबसूरती से हर किसी की दिल चुरा लिया।

करीना कपूर लैक्मे फैशन वीक के पिनाले में सिल्वर गाउन में नजर आईं। उनके रैंप में आते ही हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिकी रह गई। करीना फैशन डिजायनर मोनिशा जयसिंग की शो-स्टॉपर बनीं। मोनिशा की ओडियंश में करण जौहर, जया बच्चन, सुजैन खान सहित कई सेलेब्रिटीज से पेश किया। (Lakme Fashion Week 2018: जाह्नवी, मलाइका, नेहा धूपिया समेत इन हसीनाओं ने रैंप पर लगाईं आग, देखें तस्वीरें )

Kareena kapoor

Kareena kapoor

फैशन शो में करीना ने सिल्वर गाउन के साथ सॉफ्ट कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप में नजर आईं।

Kareena kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
Kareena kapoor

बेहद शालीनता और कॉन्फिडेंस के साथ करीना ने रैम्प वॉक कर ऑडियंस का दिल जीत लिया।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

करीना ने काफी अच्छे से गाउन को कैरी किया साथ ही इसे बेहद शानदार तरीके इस आउटफिट्स को प्रेजेंट भी किया। (Lakme Fashion Week Day 2:अनोखे अंदाज में साड़ी पहनकर सुष्मिता सेन ने बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे, देखिए तस्वीरें)

करीना कपूर आखिरी बार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई दी थीं। इन दिनों वह कुछ एड की शूटिंग पर विजी है।

करीना में जो स्वैग है वो कम ही अभिनेत्रियों में देखने को मिलता है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement