Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के आउटफिट्स गर्मियों के लिए है बेस्ट, आप भी करें ट्राई

करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के आउटफिट्स गर्मियों के लिए है बेस्ट, आप भी करें ट्राई

हाल में ही करीना और मलाइका काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। अगर आपका मूड भी गर्मियों के मौसम में कुछ एथनिक के पैंट टाइप ट्राई करना है तो आप इन दोनों स्टार्स के लुक को ट्राई कर सकती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 19, 2019 13:47 IST
Kareena, malaika
Image Source : YOGEN SHAH Kareena and malaika

नई दिल्ली : करीना कपूर हो या फिर मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशनसेंस से हर किसी को पीछे छोड़ देती है। यह दोनों सेलेब्रिटी आज के समय में फैशन आइकन बन चुकी है। जो कि अपने लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर हर एक लुक में बेस्ट नजर आती है फिर चाहे जिम, एयरपोर्ट या फिर किसी इवेंट या पार्टी में है। हाल में ही करीना और मलाइका काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। अगर आपका मूड भी गर्मियों के मौसम में कुछ एथनिक के पैंट टाइप ट्राई करना है तो आप इन दोनों स्टार्स के लुक को ट्राई कर सकती है।

करीना कपूर के लुक की बात करें तो वह यैलो कलर के आउटफिट्स में नजर आईं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

kareena kapoor

kareena kapoor

करीना कपूर ने ALIX कलेक्शन का वन शोल्डर यैलो कलर का टॉप पहना था। जिसके साथ Zara कलेक्शन का यैलो कलर का पैंट पहना था। जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही थी।

Kareena

Kareena

करीना ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और और हेयरस्टाइल में लोअर पौनीटेल बनाई हुई थी। इस लुक में करीना काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Zara pant

Zara pant

अगर आपको भी करीना कपूर की तरह की पैंट खरीदने का मन है तो आपको बता दें कि यह पैंट Zara कलेक्शन में से एक है। जिसकी कीमत 4 हजार रुपए है।  

 malaika

 malaika

शादी के खबरों के बीच मलाइका इस बार एथनिक अवतार में नजर आईं। उन्होंने मिर डिजाइन का स्काई ब्लू और व्हाइट कलर का लॉंग कुर्ता पहना। जिसके साथ व्हाइट कलर के प्लाजो कैरी किया।

मलाइका ने खुले बालों के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिस्टिक के साथ खूबसूरत हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

आप भी चाहे तो इस लुक को ट्राई कर सकती है।

 malaika

 malaika

मलाइका अर्जुन कपूर से शादी करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अफवाह फैली थी कि दोनों गोवा में शादी करने वाले है, लेकिन मलाइका ने इस बात में बोला कि वह एक अफवाह है।

वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और दलजीत दोसांझ के साथ 'गुड न्यूज' फिल्म में नजर आने वाली हैं।

सोनम कपूर पति आनंद अहूजा के साथ खूबसूरत अंदाज में आईं नजर, इस यैलो ड्रेस की कीमत इतने हजार..

अनन्या पांडे से दोगुनी सस्ती ड्रेस पहनकर 'जवानी' गाना लॉन्च पर हॉट अंदाज में नजर आईं तारा सुतारिया

इतने हजार की व्हाइट ड्रेस पहनकर हॉट अंदाज में नजर आईं अनन्या पांडेय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement