Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. DID Finale: करीना कपूर ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत, हर तस्वीर को देखकर कहें 'WOW'

DID Finale: करीना कपूर ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत, हर तस्वीर को देखकर कहें 'WOW'

करीना कपूर अपने फैशन सेंस से हर किसी को मात देती हुई नजर आती हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें कुछ ऐसी ही है। जिसकी तारीफ बिना बगैर आप रह ही नहीं सकते।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 26, 2019 7:40 IST
Kareena kapoor
Image Source : INSTRAGRAM Kareena kapoor

करीना कपूर अपने फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कह सकते है कि वह फैशन आइकन बन चुकी हैं। इसका सबूत रहा हाल में ही रियलिटी शो  'डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) ' में देखने को मिला। जिसे देखकर आप उनके जरुर दीवाने हो जाएंगे। इन खूबसूरत तस्वीरें में जहां वह अपनी ड्रेस के कारण चर्चा में छाई हुई हैं।

करीना कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनर  Yousef Al Jasmi के कलेक्शन का ऑफ शोल्डर थाई स्लिट पेस्टल कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आईं। इस गाउन के साथ पफी स्लीव्ज भी लगे हुए थे। जो उन्हें एकदम रेड कारपेट लुक दे रहे थे।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

इस लुक के साथ करीना कपूर ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयरस्टाइल में सेंटर पार्टिग के साथ लो पोनीटेल बनाई हुई थी।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Kareena kapoor

इस लुक के साथ करीना खूबसूरत स्नेक नेकलेस पहने हुए नजर आईं। जो उनकी खूबसूरती को कई गुना बड़ा रह था।   

Kareena kapoor , priyanka chopra

Image Source : YOGEN SHAH
Kareena kapoor and priyanka chopra

डांस इंडिया डांस के ग्रांड फिनाले में प्रियंका चोपड़ा भी अपने फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में पहुंची।

Navratri 2019: नवरात्र के 9 दिन पहने अलग-अलग रंग के कपड़े, रहेगी मां की कृपा

उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्राउन कलर का कोट ड्रेस पहनी हुई थी। इस लुक में वह ठीक-ठीक नजर आ रही थी।

प्रियंका ने इस लुक के साथ डार्क लिपस्टिक और ओपन हेयर किया हुआ था।

The Sky Is Pink Promotion: प्रियंका चोपड़ा प्रमोशन के दौरान ब्लैक कलर की फ्लोरल साड़ी में दिखीं खूबसूरत

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्युउज' में नजर आने वाली है। यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। इसके अलावा करीना इरफान खान और राधिका मदान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement