![Kareena kapoor](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ह बात अच्छी तरह से जानती है कि कब, कहां और कैसे अपने लुक से हर किसी को होश उड़ाने है। अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' में अपनी शानदार एक्टिंग से तो हर किसी की बोलती बंद कर दी। वहीं दूसरी और अपने फैशन सेंस से तारीफे ही तारीफ बटोर रही हैं। करीना कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शानदार साड़ी पहने हुए नज़र आईं।
'गुड न्यूज' के फ्रमोशन के दौरान जहां पहला लुक में करीना लेडी बॉस बनी हुई नजर आईं। वहीं दूसरे लुक में कस्टमाइज साड़ी चुनी। जिसे देखकर बस हर किसी ने तारीफ ही की। करीना इस साड़ी में बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस साड़ी में 'बेबो' भी लिखा हुआ है। जिसे देखकर आपके दिमाग में करीना का सबसे फेवरेट डायलॉग- मैं अपनी फेवरेट हूं।' याद आ जाएगा।
बहन की शादी में बेहद खूबसूरत नजर आईं सानिया मिर्जा, तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल
करीना के लुक की बात करें तो उन्होंने Picchika कलेक्शन से खूबसूरत ओरगेजा फ्लोरल साड़ी पहनी। जिसमें उनका नाम बेबो लिखा हुआ था। इस लुक के साथ करीना से अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के कलेक्शन की खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी। .
'रांझणा' गाने में ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आईं हिना खान, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप, लाइट ब्राउन लिप्स शेड्स, के साथ काजन, स्मोकी आइज और खूबसूरत हेयर स्टाइल से अपने लुक को पूरा किया। .
करीना को स्टाइल उनकी सबसे अच्छी दोस्त और स्टाइलिश रिया कपूर ने दी है। वहीं मेकअप शालीन मनचंदा ने किया है।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें वह राज मेहता की फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आ रही हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रमोशन भी शुरू कर दिया हैं। इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोझांस आदि स्टार्स है।
वहीं करीना आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चढ्डा' फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इमरान खान और राधिका मदान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आने वाली हैं।