Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. शादी के बाद करीना कपूर खान का बदल गया है टेस्ट, फैशन स्टेटमेंट के लिए 25 लाख के बैग से भी नहीं भरता मन

शादी के बाद करीना कपूर खान का बदल गया है टेस्ट, फैशन स्टेटमेंट के लिए 25 लाख के बैग से भी नहीं भरता मन

करीना कपूर फैशनसेंस की बात करें तो वह महंगे से महंगे ब्रांड के आउटफिट्स और एक्सेसरीज यूज करती है। जिनकी कीमत लाखों में होती है। जानें उनके कुछ लाइफस्टाइल के बारें में।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : May 10, 2019 6:49 IST
Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

Kareena Kapoor Lifestyle: करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती है, लेकिन अपने फैशनसेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह बॉक्स ऑफिस में अपना जादू नहीं चला पा रही हैं। सैफ अली खान से शादी के बाद करीना पटौदी खानदान की बहू बन गई। जिसके कारण उनका फैशनसैंस में काफी बदलवा आया है।

करीना कपूर फैशनसेंस की बात करें तो वह महंगे से महंगे ब्रांड के आउटफिट्स और एक्सेसरीज यूज करती है। जिनकी कीमत लाखों में होती है। जानें उनके कुछ लाइफस्टाइल के बारें में।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

डायमंड रिंग

करीना कपूर को उनके पति सैफ अली खान ने 5 कैरेट की डायमंड रिंग पहनाई थी। जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के एक बैग की कीमत लाखों में, लेकिन इन Bags को बनाने में इस्तेमाल चीज कर सकती है आपको हैरान

Bags
शॉपिंग की दीवानी करीना कपूर के पास कई ब्रांड के हैंडबैग हैं। उनके पास Chanel, Bottega, Givenchy ब्रांड के बैग्स हैं। वहीं उनके पास Hermes Birkin Epsom ब्रांड का बैग है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है।

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor

Birkin bag
करीना कपूर अधिकतर Birkin 35 Rouge Casaque Epsom बैग लिए हुए नजर आ जाती है। जिसकी कीमत की बात करें तो यह 21 लाख रुपए का है।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Chanel Flap Bag
बेबो इस बैग के साथ भी कई बार नजर आ चुकी है। इस बैग की कीमत 2 लाख रुपए है।   

Kareena kapoor

Kareena kapoor

Tote bag

करीना कपूर सैफ अली खान और बेचे तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। जिसमें उन्होंने Tom Ford ब्रांड का टोट बैग लिया हुआ था। जिसकी कीमत 1 लाख 14 हजार 822 रुपए है।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

kareena Branded Outfits
वहीं करीना के आउटफिट्स की बात करें तो 1000 से लेकर कई लाख की कीमत की ड्रेस पहने पहने हुए नजर आती है।

करीना के इस कफ्तान की कीमत 8500 रुपए है। वहीं इस डेनिम जंपशूट की कीमत केवल 1499 रुपए है। वहीं इस थाई हाई स्लिट ड्रेस की कीमत 9 लाख रुपए है।  

Kareena kapoor

Kareena kapoor

 वहीं कई बार करीना अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हो जाती है। ऐसे ही एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी। जिसमें उनकी इस सिंपल व्हाइट कलर की 'No You Speak Balmain' प्रिंट टी-शर्ट पहनी थी। जिसकी कीमत करीब 27, 592 रुपए है।

ये भी पढ़ें- सलवार-सूट में भी लोगों ने मलाइका अरोड़ा को कर दिया था ट्रोल, लेकिन इस ड्रेस 20 हजार रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement