Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Kaneet Wedding: हुआ खुलासा, कपिल शर्मा अपनी शादी में पहनेंगे इस डिजाइनर की डिजाइन की हुई शाही शेरवानी

Kaneet Wedding: हुआ खुलासा, कपिल शर्मा अपनी शादी में पहनेंगे इस डिजाइनर की डिजाइन की हुई शाही शेरवानी

Kapil Sharma Wedding: अब सबसे बड़ी बात कपिल के पैंस जानना चाहते है कि आखिर वह अपनी शादी के दिन क्या पहन रहे है। तो आपको बता दें कि कपिल शर्मा शाही अंदाज में शेरवानी पहनेंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 11, 2018 18:35 IST
Kapil Sharma
Kapil Sharma

नई दिल्ली: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से 12 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। शादी से पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीरों में कपिल शर्मा के करीबी दोस्त पहुंच चुके हैं। इन दोस्तों की लिस्ट में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती और राजीव ठाकुर शामिल हैं। इसके अलावा सिंगर रिचा शर्मा, पंजाबी सिंगर रौशन प्रिंस  और पंजाबी म्यूज़िशिन लखविंदर मदाली ने भी शिरकत की। लेकिन अब सबसे बड़ी बात कपिल के पैंस जानना चाहते है कि आखिर वह अपनी शादी के दिन क्या पहन रहे है। तो आपको बता दें कि कपिल शर्मा शाही अंदाज में शेरवानी पहनेंगे।

कपिल शर्मा ने अपनी होने वाली पत्नी गिन्नी की पसंद का पूरा ख्याल रखते हुए पिंक कलर की शेरवानी पहनेंगे। जिसमें शाही अंदाज में डिजाइन की गई है। जिसे जयपुर के फेमस डिजाइनर हिम्मत सिंह ने बनाया है। जो कि कपिल शर्मा के पूरे वेडिंग सेरेमनी की ड्रेसेस डिजाइन किया है।

Kapil Sharma Sherwani desing

Kapil Sharma Sherwani desing

ऐसी होगी कपिल की शेरवानी

डिजाइनर हिम्मत सिंह ने कपिल की शेरवानी को पूरा शाही टच दिया है। जिसमें बनारसी किमखाब पर जरी की गोल्डन कढ़ाई है। कपिल वेलवेट का मैरून स्टोल लेंगे, जिस पर जरदोजी के तारों से स्पेशल सुनहरी वर्क है। कढ़ाई में हिरण और पेड़ की डिजाइन बनाई गई है। इसके अलावा शेरवानी पर मीनाकारी वाले रूबी और एमेराल्ड के बटन लगे हैं। वहीं सिर के लिए साफे की पगड़ी पर सिल्क टाई डाई से सजाया गया है। इसके अलावा शेरवानी के साथ स्पेशल पंजाबी कंठा डिजाइन किया गया है। जिसे कारीगरों ने सिर्फ 10 दिनों में तैयार किया है।

कपिल शर्मा की जूतियां और ज्वैलरी
अब शेरवानी की बात हो गई तो जूतियां छूट जाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। कपिल शर्मा वेलवेट की बनी हुई जूतियां पहनेंगे। जिसमें जरदोजी का काम किया गया होगा। वहीं पोलकी के सेट भी डिजाइन किया गया है। वहीं गले में रूबी व एमेराल्ड की माला पहनेंगे।

Isha Ambani Sangeet: परफॉर्मेंस के लिए बियोंसे ने विदेशी नहीं बल्कि इन 3 इंडियन डिजाइनर्स की ड्रेस को चुना

Isha Ambani Sangeet: संगीत सेरेमनी में जैकलीन और कियारा का चला जादू, तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर

एक बार फिर बनारसी सिल्क साड़ी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं कंगना रनौत, देखें तस्वीरें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement