Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कंगना रनौत का ये एयरपोर्ट लुक देखकर आपको जरुर याद आ जाएगा अपना बचपन या फिर नरगिस दत्त

कंगना रनौत का ये एयरपोर्ट लुक देखकर आपको जरुर याद आ जाएगा अपना बचपन या फिर नरगिस दत्त

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत पिंक कलर की कॉटन साड़ी में नजर आईं। इसके साथ कंट्रांस ब्लाउज जिसमें कोहनी तक स्वीव्स थी। इस लुक में वह काफी अच्छी लग रही थीं। देखें तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 25, 2018 14:29 IST
Kangana Ranaut
Image Source : YOGEN SHAH Kangana Ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। वह अच्छी तरह से जानती है कि एयरपोर्ट लुक पर कैसे स्टाइलिश दिखना है। कह सकते है कि एयरपोर्ट लुक में उनके जैसी कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं है। वह हर बार एक नए लुक में नजर आती है। फिर चाहें वो कैजुअल, वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल अवतार पर। जब से कंगान रनौत ने 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' की शूटिंग की है। तब से कंगना अधिकतर कॉटन साड़ी में नजर आती हैं। हम कह सकते है कि कंगना रनौत एक ऐसी अभिनेत्री है जो कि ट्रेडिशनल आउटफिट्स को प्रमोट कर रही हैं। लेकिन कंगना का आज का लुक देखकर आपको जरुर बचपन याद आ जाएगा या फिर आप नरगिस दत्त को जरुर याद करेंगे।

हाल में ही कंगना रनौत पिंक कलर की कॉटन साड़ी में नजर आईं। इसके साथ कंट्रांस ब्लाउज जिसमें कोहनी तक स्वीव्स थी। इस लुक में वह काफी अच्छी लग रही थीं। इतना ही नहीं कंगना के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने 2 पिंक कलर की रिबन के साथ दोनों तरफ चोटी बांध रखी थी।

कंगना ने यह खूबसूरत साड़ी 'माधु्र्या' से खरीदी हुई है। जो कि thepowersari कलेक्शन में से एक है। इस कलेक्शन की सबसे अच्छी बात ये है कि इस साड़ी कलेक्शन से जो पैसे आएंगे वो बच्चियों के स्कूल का खर्च दिया जाएगा।

इसके साथ ही कंगना का बैग और सैंडल Miu Miu ब्रांड की पहनी हुई है।  

वहीं स्टाइल की बात करें तो कंगना रनौत को ये स्टाइल एमी पटेल ने दी है।

अब बात करें कंगना रनौत के हेयरस्टाइल की। जो आपको याद होगा कि हम इस तरह की हेयरस्टाइल अपने स्कूल जाते समय बांधते थे। या फिर फिल्मों में नरगिस दत्त इस लुक में नजर आती थी।

Nargis Dutta

Nargis Dutta  

आपको बता दें कि नरगिस दत्त इस लुक में साल 1956 में आई फिल्म 'चोरी-चोरी' के गाने 'ये रात भीगी भीगी' में नजर आईं थी। इसके अलावा 1951 में 'अवारा' फिल्म में इस लुक में नजर आ चुकी हैं। 

एक बार फिर दीपिका पादुकोण अपने लुक के कारण हुईं ट्रोल, यूजर्स यूं उड़ा रहे है मजाक

एक बार फिर दीपिका पादुकोण दिखीं सब्यासाची कलेक्शन में, वहीं रणवीर सिंह का दिखा खिलजी लुक, देखें Inside Pics

शादी पर दिखना है सबसे बेस्ट दूल्हा, तो मैरिज सेरेमनी में चुने ऐसे आउटफिट्स, जान लें फैशन एक्सपर्ट की राय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement