Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ऐसे करें दुर्गा मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि मां की पूजा

ऐसे करें दुर्गा मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि मां की पूजा

नई दिल्ली: नवरात्र के सातवे दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। नवरात्र के सातवें दिन का काफी महत्व बताया गया है। इन देवी का रूप सभी देवियों से

India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 20, 2015 16:01 IST
शारदीय नवरात्र: ऐसे...- India TV Hindi
शारदीय नवरात्र: ऐसे करें कालरात्रि मां की पूजा

नई दिल्ली: नवरात्र के सातवे दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। नवरात्र के सातवें दिन का काफी महत्व बताया गया है। इन देवी का रूप सभी देवियों से भंयकर है, लेकिन यह मां सब पर अपनी कृपा बरसाती है। इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। नवरात्र का यह दिन तंत्र-मंत्र के लिए अच्छा माना जाता है। सप्तमी की रात्रि को ‘सिद्धियों’ की रात भी कहा जाता है।

हिंदू पुराणों में माना जाता है कि मां का रंग अंधकार के समान काला है। कालरात्रि ने अपने गले में में विद्युत की माला धारण करती हैं। इनके बाल खुले हुए हैं। साथ ही मां के एक हाथ में सिर है जिससे रक्त टपक रहा है। इनके तीन नेत्र हैं जो ब्रह्मांड की तरह गोल हैं, इनकी आंखों से अग्नि की वर्षा होती है। इनकी नासिका से श्वास, निःश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालाएं निकलती रहती हैं।  मां कालरात्रि गर्दभ यानि की गधा की सवारी करती हैं।

ये भी पढ़े- नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

गर्दभ जो सभी जीव-जन्तुओं में सबसे ज्यादा मेहनत और निर्भय होकर अपनी अधिष्ठात्री देवी कालरात्रि को लेकर इस संसार में विचरण करा रहा है। नवरात्र के सातवे दिन भक्त जनों के लिए देवी  का द्वार खुल जाता है और भक्तगण पूजा स्थलों पर देवी के दर्शन हेतु पूजा स्थल पर जुटने लगते हैं। इस दिन तांत्रिकों के अनुसार मां को मदिरा का भोग भी लगाया जाता है।

ये भी पढ़े- मां दुर्गा का जाप करते समय न करे ये गलतियां, होगा अशुभ

अगली स्लाइड में पढें कालरात्रि की पूजा-विधि के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement