Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Lakme Fashion Week 2018: Amoh By Jade के लिए कल्कि कोचलिन ने बिखेरा रैंप वॉक में जलवा

Lakme Fashion Week 2018: Amoh By Jade के लिए कल्कि कोचलिन ने बिखेरा रैंप वॉक में जलवा

'यह जवानी है दिवानी' फिल्म से लोगों की नजरों में आई कल्कि कोचलिन ने Amoh By Jade के लिए रैंप वॉक किया। देखे तस्वीरें..

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 02, 2018 16:18 IST
kalki lakme fashion week 2018
kalki lakme fashion week 2018

नई दिल्ली:  Lakmé Fashion Week (LFW) Summer/Resort 2018 इन दिनों अपने पूरे शबाब में है। फेसम डिजायनर्स और उनके डिजायन को पेश करने के लिए कई फेमस सेलीब्रिटी एक ही छत के नीचे मौजूद है। लैक्मे फैशन शो के तीसरे दिन कल्कि कोचलिन ने रैंप में जलवा बिखेरा।  

kalki lakme fashion week 2018

kalki lakme fashion week 2018

'यह जवानी है दिवानी' फिल्म से लोगों की नजरों में आई कल्कि कोचलिन ने Amoh By Jade के लिए रैंप वॉक किया।

kalki lakme fashion week 2018

kalki lakme fashion week 2018

Amoh By Jade  ने अपने कनेक्शन की क्रीम कलर की थीम रखी थी। जिसमें विबिन्न तरीके की ड्रेसेस को पेश किया गया।  

kalki lakme fashion week 2018

kalki lakme fashion week 2018

Amoh By Jade ने साल 2017 के लैक्मे फैशन शो की तरह इस साल 2018 भी एथेनिक कनेक्शन को ही शो किया।

डायरेक्टर जोया अख्तर की अगली फिल्म 'गली बॉय में बॉलिवुड की एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी नज़र आनेवाली है। इस फिल्म के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फाइनल खरने की खबर पहले ही आ गई थी। अब खबर यह है कि ऐक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।

कई फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और डॉक्युमेंट्रीज में नजर आ चुकीं कल्कि कोचलिन इस फिल्म में रैप करती हुई नजर आएंगी। हालांकि हमने सामाजिक विषयों पर बने कई विडियोज में कल्कि को रैप करते हुए देखा है पर यह पहला मौका होगा जब वह बड़े पर्दे पर रैप करते हुए दिखेंगी। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement