खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण बालों का झड़ना आम समस्या बन चुका है। बालों को अच्छी तरह से पोषण न मिल पाने के कारण बालों का झड़ना, दो मुंहे बाल, डैंड्रफ होना आदि प्रॉब्लम हो जाती है। दरअसल बालों के गिरने की समस्या दो तरह की होती है। जिसमें से कई लोगों के तेजी से बाल झड़ते है और कई लोग ऐसे होते है कि उनके बाल ही नहीं बढ़ते है। ऐसे में हम मार्केट से लाकर कई तरह के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर लेते है। लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों के लिए खतरनाक साबित होता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए है एक स्पेशल रेमिडी। जिसका इस्तेमाल कर आसानी से आप लंबे, घने बाल पा सकते है।
इसके लिए आपको चाहिए 3 चम्मच कैस्टल ऑयल, 3 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल, रोजमेरी ऑयल की 30 बूंदे।
किचन में मौजूद इन 5 चीजों से आसानी से पाएं बेदाग निखार हुआ चेहरा
ऐसे करें यूज
- एक बाउल में ये सभी चीजें लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें लें और इसे एक एयरटाइट बोतल में भर लें।
- अब जब इसे लगाना हो तब एक बाउल में 1 चम्मच नारियल तेल के साथ 1 चम्मच इस ऑयल को मिक्स कर लें।
- अब इसे अपने बालों की जड़ों इसे अच्छी तरह से लगाएं। 10-15 मिनट अच्छी तरह से हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर यूं ही लगा रहने दें। दूसरे दिन शैंपू और कंडीशनर लगाकर बालों को अच्छी तरह से धो लें।
अपने घुंघराले बालों को रखना है हमेशा हेल्दी तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स