नई दिल्ली: बाल गिरने को लेकर की वैज्ञानिकों का मनाना है कि यह वजन बढ़ने, मोनोपॉज, प्रेग्नेंसी, स्ट्रेस जैसे कई कारणों से होता है। इस बारें में शोध चलते रहते है कि आखिर बाल किस कारण गिर रहे है। मुख्यरुप से माना जाता है कि बाल झड़ने का कारण तनाव है। तनाव के कारण हार्मोंस असंतुलित हो जाते है। जो कि हेयर फॉल का एक कारण होते है।
हेयर फॉल होने के कारण लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी आती है। इसके साथ ही वह खुद को असुरक्षित समझते है। इतना ही नहीं समस्या से निजात पाने के लिए मार्केट से महंगे से मंहगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।
अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हो चुके है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे होममेड शैंपू के बारें में बता रहे है। जिससे कुछ ही दिनों में आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
सामग्री
शैंपू
हमेशा ऐसा शैंपू का इस्तेमाल करें जो कि शुद्ध होने के साथ-साथ पीएच हो। आप चाहे तो बच्चों का शैंपू इस्तेमाल कर सकते है।
गुलमेहंदी का तेल
यह बालों में जाकर ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। साथ ही बालों को मजबूत बनाता है।
लेमन ऑयल
यह एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। जो कि बालों से आ रही दुर्गंध से निजात दिलाता है।
विटामिन ई कैप्सूल
यह कैप्सूल हेयर फॉल को रोकता है। साथ ही बालों में शाइनिंग और मजबूती लाता है।
ऐसे बनाएं
सबसे पहले आवश्कतानुसार शैंपू लें और इसमें 10-10 बूंदे लेमन और गुलमेहंदी ऑयल लें। इसके साथ ही इसमें दो विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
ये भी पढ़ें:
- सिर्फ 3 रात सोने से पहले लगाएं ये और पाएं घनी लंबी पलके और आईब्रो
- जब इन खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी भारी-भरकम ड्रेसेस से ढ़ाया कहर
- कम उम्र में बाल हो गए है सफेद, तो इन घरेलू उपायों से तुरंत करें काले
- सिर्फ 3 मिनट में इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर पाएं ब्लैक हैड्स से निजात
अगली स्लाइड में जानें कैसे करें इस्तेमाल