Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. RAW के ट्रेलर लॉंच में जॉन अब्राहम के साथ दिखा मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें

RAW के ट्रेलर लॉंच में जॉन अब्राहम के साथ दिखा मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें

Raw Trailer Lunch: बॉलीवुड हॉटी जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय दिखेंगी। आज ट्रेलर लांच में मौनी का ग्लैमर अंदाज देखने को मिला।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 04, 2019 17:39 IST
 john abraham and mouni roy
Image Source : YOGEN SHAH john abraham and mouni roy

Raw Trailer Lunch: बॉलीवुड हॉटी जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय दिखेंगी। आज ट्रेलर लांच में मौनी का ग्लैमर अंदाज देखने को मिला।

मौनी के लुक की बात करें तो उन्होंने Label Neha Poddar के कलेक्शन से खूबसूरत फ्रिल पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं। इसके साथ ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और कमर में Gucci ब्रांड की बेल्ट लगाई हुई थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

मौनी ने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और मेसी पौनीटेल से कंप्लीट किया।  

 john abraham and mouni roy

john abraham and mouni roy

फिल्म की बात करें ये फिल्म एक देशभक्त की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें देश के लिए उसके बलिदान, देशभक्ति और प्यार को दिखाया जाएगा।। ये फिल्म 1971 में हुए युद्ध को भी दर्शाती है।

 john abraham and mouni roy

john abraham and mouni roy

इस ट्रेलर में जॉन के अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। कभी पुलिस के रूप में तो कभी जख्मी शख्स के रूप में जॉन के एक्सप्रेशन्स देखने लायक है।

 mouni roy

mouni roy

आपको बता दें कि इससे पहले मौनी अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' फिल्म में नज़र आ चुकी है। जो कि उनकी डेब्यू फिल्म थी। 

 john abraham and mouni roy

john abraham and mouni roy

2:46 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में जॉन और जैकी के अलावा मौनी रॉय और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं। इसमें जॉन के एक जासूस बनने की कहानी और उनके सफर को दिखाया गया है।

'कोमोलिका' हिना खान लाल रंग की साड़ी में कहर बरपाती आई नजर, देखें तस्वीरें

नेहा धूपिया ने करण जौहर के वार्डरोब से चुराकर पहनी ये खूबसूरत शर्ट, देखें उनकी शानदार तस्वीरें

'मर्णिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी में एक बार फिर दिखा कंगना रनौत का क्वीन लुक, वहीं अंकिता आईं इस अंदाज में नज़र

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement