नई दिल्ली: बॉलावुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में है। जी हां प्रियंका चोपड़ा हाल ही बिट्रेन की शाही शादी में शामिल होने लंदन पहुंची और इस खास मौके पर प्रियंका का ड्रेस भी खास था लेकिन भारतीय नेता को ये ड्रेस अच्छी नहीं लगी।
यहां प्रियंका लेवेंडर कलर के आउटफिट में नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने हैट और Jimmy Choo ब्रांड के सैंडल पहने थे। मेगन की शादी के लिए प्रियंका ने पूरा आउटफिट खासतौर पर डिजाइन करवाया था।
सोशल मीडिया पर प्रियंका के ड्रेस की काफी चर्चा थी। प्रियंका चोपड़ा ने इस शाही शादी के मौके पर फॉर्मल नी लेंथ ड्रेस और हैट पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रियंका की ड्रेस को जाने-माने फैशन डिजाइनर विवियन वेस्टवुड ने डिजाइन किया था। भले ही प्रियंका का लुक देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हों लेकिन अब उनकी ड्रेस पर विवाद होता दिख रहा है।
दरअसल, समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और नेता जया जेटली ने प्रियंका की ड्रेस की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दुखद है कि एक भारतीय एक्टर शाही शादी में शामिल होने के लिए आजाद और स्वतंत्र भारत की साड़ी पहनने की बजाय ब्रिटिश एरिस्ट्रोक्रैट ड्रेस पहनीं।
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जया जेटली ने कहा कि 'ये सभी एक्ट्रेस बड़े डिजाइनर्स के फैंसी गाउन पहनती हैं क्योंकि वो डिजाइनर इसके बदले उन्हें पैसे देते हैं। अब मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं अपने पहनावे को लेकर ज्यादा वफादार हूं और हम अपनी पूरी जिंदगी इसी निष्ठा के साथ जीते हैं।'
जया जेटली यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि 'विदेशों में रेड कार्पेट पर गाउन पहनने वाली एक्ट्रेस का बहिष्कार कर देना चाहिए। दीपिका पादुकोण को जब मैं हॉलीवुड में लॉन्ग गाउन पहनते हुए देखती हूं तो मैं सोचती हूं कि आखिर क्यों उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन कपड़ों में से एक साड़ी नहीं पहनीं।'
जया जेटली ने कहा कि 'जब भारत में किसी गांव में कहते हैं सर ढको तो हम ऐसा नहीं चाहते। जब कोई कहता है कि कॉलेज में जींस मत पहनो तो हम कहते हैं कि कोई ड्रेस कोड कैसे तय कर सकता है लेकिन जब इंग्लैंड की महारानी अपने निमंत्रण में ड्रेस कोड पहनकर आने के लिए कहती हैं तो हम उन पर सवाल नहीं उठाते।
हम हैट पहनकर जाते हैं जो हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। आखिर ये दोगलापन नहीं तो क्या है?' गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा मेगन मार्कल की बेहद खास दोस्त हैं। मेगन ने खासतौर पर प्रियंका को अपनी शादी में आमंत्रित किया था। शादी में 600 के करीब मेहमान शामिल हुए। प्रियंका को मेहमानों की लिस्ट में ए श्रेणी में रखा गया था।