चमेली को संस्कृत में सौमनस्यायनी और अंग्रेजी में जैस्मिन कहते हैं। इस फूल में कई औषधीय गुण होते हैं। इसका तेल भी बनता है। यह चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसके अलावा ये फूल बहुत ही खुशबुदार होते है, इसलिए इनका इस्तेमाल इत्र बनाने में भी किया जाता है। चमेली के तेल में मौजूद मॉइश्चराइजर रूखे बालों को नर्म और कोमल बनाने का काम करता है। हफ्ते में दो बार इस तेल से मसाज करने से बालों की ड्राईनेस कम होती है। आइए जानते हैं कि चमेली का तेल किस तरह स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है।
बेदाग चेहरा पाने के लिए लगाएं जीरे का स्क्रब, स्किन पर आ जाएगा ग्लो
इस तरह से स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है चमेली का तेल-
- चमेली के फूलों में मॉइश्चराइजिंग और हीलिंग पावर होता है, जिसका इस्तेमाल चेहरे की स्किन को तरो-ताजा रखने में कर सकते हैं। चमेली के फूलों का लेप ऑयल में मिलाकर लगाने से चेहरे की चमक बनी रहती है।
- चमेली का तेल बालों को स्मूथ करता है, इससे बालों की अच्छी ग्रोथ होती है।
- चमेली के पत्तों और फूलों का लेप बना कर आंखों पर इस्तेमाल करने से थकान कम होती है। साथ ही आंखों के डॉर्क सर्कल भी कम होते हैं।
- चमेली और नारियल का तेल मिलाकर बॉडी पर लगाने से स्किन तरोताजा रहती है और बॉडी रिलैक्स महसूस करती है।
- ड्राई स्किन पर चमेली का तेल लगाने से स्किन की नमी बनी रहेगी और स्किन हाइड्रेट रहेगी। इस तेल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह चेहरा वॉश कर लें जिससे यह रात भर अपना काम कर सके।