नई दिल्ली: ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है। इसके लिए लोग पार्लर जाकर महंगे फेशियल या स्किन क्लीनिक में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से नहीं कतराते, लेकिन कभी-कभी इन ट्रीटमेंट्स के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। जिसके कारण आपकी स्किन बदरंग हो सकती हमारे आसपास कई ऐसे चीजें होती है।
मार्केट में प्रोड्कट की न जाने कितनी वैरायटी होती है। जो कि बोलती है कि वह ब्लैक स्पॉट से आपको जरुर निजात दिलाएं। जो कि थोड़ा काम भी करती है लेकिन इसमें मौजूद केमिकल आपके स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते है। इसीलिए हम आपको आलू के ऐसे मास्क के बारें में बता रहे है। जिससे आपके चेहरे के ब्लैक स्पॉट हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। जानिए इस फेसपैक्स के बारें में।
आलू और नींबू
आपको चाहिए
- 1 आलू
- आधा लेमन जूस
ऐसे करें यूज
सबसे पहले आलू को अच्छी तरीके से ब्लेंड कर दें। इसके बाद इसमें लेमन जूस मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगा लें। कम से कम 20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
आलू और प्याज
आधा सफेद प्याज और 1 आलू
इस दोनों चीजों को लेकर ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें:
- चेहरे में आइस क्यूब लगाने के फायदे जान चौक जाएंगे आप
- ये 5 घरेलू उपाय और पाएं खूबसूरत घनी पलके
- जानिए, विक्टोरिया बेकहम की खूबसूरती के पीछे का राज़
- चेहरे के पोर्स को चुटकियों में बंद कर देगा ये उपाय
अगली स्लाइड में पढ़ें और फेसपैक के बारें में