Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. भारत-पाक जीवन शैली समारोह शान-ए-पाकिस्तान शुरू

भारत-पाक जीवन शैली समारोह शान-ए-पाकिस्तान शुरू

नई दिल्ली: फैशन, भोजन तथा संगीत के जरिए हिंदुस्तान और पाकिस्तान के लोगों को करीब लाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय फैशन एवं सांस्कृतिक समारोह शान-ए-पाकिस्तान यहां अमजद साबरी की कव्वाली और दोनों देशों

Bhasha
Updated on: September 12, 2015 6:55 IST
भारत-पाक जीवन शैली...- India TV Hindi
भारत-पाक जीवन शैली समारोह शान-ए-पाकिस्तान शुरू

नई दिल्ली: फैशन, भोजन तथा संगीत के जरिए हिंदुस्तान और पाकिस्तान के लोगों को करीब लाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय फैशन एवं सांस्कृतिक समारोह शान-ए-पाकिस्तान यहां अमजद साबरी की कव्वाली और दोनों देशों के लजीज पकवानों के साथ शुरू हो गया है । 

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कल शाम यहां पाकिस्तान उच्चायोग में इस समारोह का उद्घाटन किया । 
बासित ने कहा, यह पाकिस्तानी और भारतीय फैशन, संस्कृति एवं संगीत को एक साथ लाने के लिए एक शानदार समारोह है । 
उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों को दूर करने, आपसी विवादों को निपटाने और क्षेत्र के लोगों के लिए शांति एवं विकास का एक नया युग शुरू करने में सक्षम होंगे। 
इस अवसर पर पाकिस्तान के शेफ गुलजार हुसैन एवं जाकिर नसीम तथा भारत के जाने माने शेफ ओसामा जलाली ने कई लजीज पकवान बनाए। 
फैशन एवं डिजाइन के क्षेत्र में पाकिस्तान के शीर्ष नाम जैसे उमर सईद, जैनब चोट्टानी, साहिर आतिफ और अन्य आज से होटल ग्रांड में अपने-अपने संग्रहों को इस समारोह में पेश करेंगे, जिनमें भारत-पाक के जीवनशैली उत्पाद, डिजाइनर वाले पोशाक, फर्नीचर, जेवरात आदि होंगे । 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement