Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. India Got Talent के मंच में मलाइका अरोड़ा दिखीं स्टाइलिश अंदाज में, इस Moschino ब्रांड के नेकलेस की कीमत सिर्फ 1600 रुपए

India Got Talent के मंच में मलाइका अरोड़ा दिखीं स्टाइलिश अंदाज में, इस Moschino ब्रांड के नेकलेस की कीमत सिर्फ 1600 रुपए

हाल में ही करण जौहर ने एक वीडियों शेयर किया। जिसमें मलाइका अरोड़ा ब्लैक-महरून कलर की ड्रेस पहने हुए थी। इसके साथ हूी लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ पौनी हेयरस्टाइल की हुई थी। जानें नेकलेस की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : November 12, 2018 20:38 IST
Milaika Arora
Image Source : INSTRAGRAM/MILAIKA ARORA Milaika Arora

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की चर्चा है। दोनों इन दिनों मीडिया में भी हॉट टॉपिक बने हुए हैं। खबर है कि दोनों सितारे बहुत जल्‍द अपने रिलेशन को ऑफि‍शियल कर सकते हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा 'इंडिया गॉट टैलेंट' की शूटिंग में बिजी है। जिसके वीडियो करण जौहर लगातार शेयर करते रहते है।

हाल में ही करण जौहर ने एक वीडियों शेयर किया। जिसमें मलाइका अरोड़ा ब्लैक-महरून कलर की ड्रेस पहने हुए थी। इसके साथ हूी लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ पौनी हेयरस्टाइल की हुई थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। लेकिन इन सब में एक चीज बहुत ही अलग और यूनिक थी वह थी मलाइका के नेकलेस। जी हां मलाइका ने गोल्डन Moschino Logo का नेकलेस पहना हुआ था। जिससे उससे पूरा गला भरा हुआ था।

 Moschino Logo Letters necklace

Image Source : MOSCHINO
 Moschino Logo Letters necklace

इस Moschino Logo Letters नेकलेस की बात करें तो इसकी कीमत $435.00 यानी करीब 32 हजार रुपए थी। लेकिन अचानक इसकी कीमत घटाकर $21.99 यानी करीब 1600 रुपए कर दी गई। जी हां अगर आपको भी ये नेकलेस पसंद आ रहा है तो बस सोलह सौ रूपए दें। और ये नेकलेस आपका।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement