न्यूयॉर्क: मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स की 30 मीटर लंबी गाउन न्यूयॉर्क संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए पहुंच गई है। न्यूयॉर्क स्थित फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के संग्रहालय के निदेशक व लेखक वैलेरी स्टील और निरीक्षक एरिले एलिया व एलिजाबेथ वे ने रॉड्रिक्स की गाउन को 'ग्लोबल फैशन कैपिट्ल्स' प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए चुना है। प्रदर्शनी यहां तीन जून को लगेगी। यह गाउन एक स्विमसूट पर बनाई गई है।
संग्रहालय की निरीक्षकों ने यह गाउन पिछले माह के एमेजन इंडिया फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में देखी थी। उसके बाद ही उन्होंने इसे प्रदर्शनी के लिए चुना।
गोवा निवासी रॉड्रिक्स ने एक बयान में कहा, "मुझे खुशी है कि भारत दुनिया की फैशन राजधानियों के बीच अपनी जगह दिल्ली और मुंबई से होकर लेगा। हमने इस बैंगनी लाल व संतरी गाउन पर कड़ी मेहनत की है। मैं एमेजन और एफडीसीआई दोनों के लिए निसंदेह खुश एवं गौरवान्वित हूं, जो भारतीय फैशन को एक वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाते हैं।"
भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष अरोड़ा भी प्रदर्शनी में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।