Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. भारतीय डिजाइनर रॉड्रिक्स की गाउन चली न्यूयॉर्क

भारतीय डिजाइनर रॉड्रिक्स की गाउन चली न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क: मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स की 30 मीटर लंबी गाउन न्यूयॉर्क संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए पहुंच गई है। न्यूयॉर्क स्थित फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के संग्रहालय के निदेशक व लेखक वैलेरी

IANS
Updated on: April 23, 2015 16:28 IST
भारतीय डिजाइनर...- India TV Hindi
भारतीय डिजाइनर रॉड्रिक्स की गाउन की लगी न्यूयॉर्क में प्रदर्शनी

न्यूयॉर्क: मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स की 30 मीटर लंबी गाउन न्यूयॉर्क संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए पहुंच गई है। न्यूयॉर्क स्थित फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के संग्रहालय के निदेशक व लेखक वैलेरी स्टील और निरीक्षक एरिले एलिया व एलिजाबेथ वे ने रॉड्रिक्स की गाउन को 'ग्लोबल फैशन कैपिट्ल्स' प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए चुना है। प्रदर्शनी यहां तीन जून को लगेगी। यह गाउन एक स्विमसूट पर बनाई गई है।

संग्रहालय की निरीक्षकों ने यह गाउन पिछले माह के एमेजन इंडिया फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में देखी थी। उसके बाद ही उन्होंने इसे प्रदर्शनी के लिए चुना।

गोवा निवासी रॉड्रिक्स ने एक बयान में कहा, "मुझे खुशी है कि भारत दुनिया की फैशन राजधानियों के बीच अपनी जगह दिल्ली और मुंबई से होकर लेगा। हमने इस बैंगनी लाल व संतरी गाउन पर कड़ी मेहनत की है। मैं एमेजन और एफडीसीआई दोनों के लिए निसंदेह खुश एवं गौरवान्वित हूं, जो भारतीय फैशन को एक वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाते हैं।"

भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष अरोड़ा भी प्रदर्शनी में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement