Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. IIFA 2018: करण जौहर के पिंक कोट के ऊपर लगा 'ब्रूच' रहा चर्चा में, जानिए इसकी कीमत और खासियत

IIFA 2018: करण जौहर के पिंक कोट के ऊपर लगा 'ब्रूच' रहा चर्चा में, जानिए इसकी कीमत और खासियत

बॉलीवुड का सबसे फेमस अवार्ड आईफा 2018 इस बार थाईलैंड के 'सियाम' में आयोजित किया गया है। बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार वहां शिरकत करने पहुंच रहे हैं। लेकिन सबसे मजेदार रही डॉयरेक्टर करण जौहर का फैशन सेंस।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 24, 2018 12:09 IST
iifa 2018 karan johar- India TV Hindi
iifa 2018 karan johar

नई दिल्ली: बॉलीवुड का सबसे फेमस अवार्ड आईफा 2018 इस बार थाईलैंड के 'सियाम' में आयोजित किया गया है। बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार वहां शिरकत करने पहुंच रहे हैं। लेकिन सबसे मजेदार रही डॉयरेक्टर करण जौहर का फैशन सेंस। इस खास मौके के पहले दिन करण जौहर ने पिंक कोट और ब्लैक पैंट पहना था लेकिन सबसे ज्यादा जिसने ध्यान अपनी तरफ खींचा वह था कोट के ऊपर लगा ब्रूच। 

Related Stories

करण ने कोट के ऊपर गूची का 'ब्रूच' पहना था जो मल्टीकलर चीता के डिजाइन का बना हुआ था। इसकी डिजाइन काफी देखने लायक थी। लेकिन इस छोटी सी ब्रूच की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यूएस डॉलर के हिसाब से इसकी कीमत 1,420 है और इसको पैसा में कंवर्ट करेंगे तो इसकी कीमत एक लाख रूपये है।

leopard brooche

leopard brooche

आपको बता दें कि थाईलैंड के 'सियाम निर्मित थिएटर' में 19 वें 'भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह कल से शुरु हो गया हैं। यह समारोह 3 दिन यानि 22 से 24 जून तक चलेगा। कल रात आयोजित हुए 'आईफा रॉक्स' की शाम बॉलीवुड सितारों के हंसी - ठहाकों के साथ संगीत और फैशन के नाम रही। 

आईफा रॉक्स के पहले दिन फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की नुसरत भरूचा और टीवी अदाकारा मोनी रॉय ने शानदार प्रस्तुति दी। संगीतकार प्रीतम ने एक लाइव ऑर्केस्ट्रा का नेतृत्व किया जिसने फाल्के की वर्ष 1913 में आई मूक फिल्म की 13 मिनट की स्क्रीनिंग के साथ अपने साज मिलाए।

आपको बता दें कि इस समारोह को आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया था। कल रात हुए 'आईफा रॉक्स' में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, दिया मिर्जा, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, गुलशन ग्रोवर, माही विज, कोंकणा सेन शर्मा, राहुल बोस और अन्य सितारें मौजूद थे। डिजाइनर शांतनु और निखिल ने यहां अपना कलेक्शन पेश किया और अनिल कपूर और दिया मिर्जा शोस्टॉपर रहे। वहीं डायना पेंटी और राधिका आप्टे यहां विक्रम फडनिस के कलेक्शन की शोस्टॉपर रहीं।

इसके अलावा  संगीत, छायांकन, पटकथा और संवाद, और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में शानदार काम के लिए यहां पुरस्कार भी दिए गए। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' के नाम बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट सहित तीन पुरस्कार रहे। नितेश तिवारी और श्रेयस जैन की 'बरेली की बर्फी' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला। इसे फिल्म 'शुभ मंगल सावधान" के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ संवाद की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement