नई दिल्ली: आज के समय में लोग उम्र से पहले हुए सफेद बालों को लेकर काफी टेंशन में रहते हैं। इसके लिए वह बाजार में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। अगर आप भी सफेद बालों को लेकर तनाव में रहते हैं तो ये नुस्खे आपके काम के हो सकते हैं। सुंदर काले बाल पाने के लिए आपके घर में ही एक जादूई मिश्रण मौजूद होता है। जिसके बारे में जानकारी ना होने पर आप सिर्फ उसको एक तड़का लगाने वाली चीज ही समझते हैं। जैसा की हमने बताया की बाहर से बालों पर ट्रीटमेंट करवाने के लिए आपको अपनी जेब तो ढ़ीली करनी पड़ती ही है। साथ ही इसके कई दुष्प्रभाव भी होते हैं। लेकिन हमारे आज बताए गए इस मिश्रण को इस्तेमाल करने का ना की साइड इफेक्ट है और ना ही इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।
आज हम आपको ज्यादातर हर घर में पाई जाने वाली कड़ी पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है। जिसे लोग खाने में स्वाद लाने के लिए तड़के में रुप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की इसमे कई प्रकार के औषधिए गुण भी होते हैं। जिनके कई स्वास्थ्य लाभ भी है। इसके अलावा यह बालों में सुधार लाने में कितनी मददगार है।
क्यों फायदेमंद है कड़ी पत्ता
कड़ी पत्ते का इस्तेमाल बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में भी किया जा सकता है। यह एक उत्कृष्ट टॉनिक है जो कि बालों को अंदर से आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके उनके विकास को बढ़ावा देने के रूप में काम करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन्स ए, बी, सी, ई आदि पाएं जाते है। इसके अलावा इसमें आयरन और फॉलिक एसिड भी पाया जाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- नारियल तेल
- कड़ी पत्ता
कैसे करें इस्तेमाल और किन बातों का रखें ध्यान इसके लिए देखें वीडियो