नई दिल्ली: सर्दियां शुरु होते ही चेहरा तो रुखेपन और स्किन फटने की परेशानी से गुजरता है, बल्कि हमारे हाथ-पैर भी इस मौसम में डॉय होकर डल और बेजान हो जाते है। जिससे कई गुना हमारी खूबसूरती कम हो जाती है।
सर्दियों के समय में खुद की स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए हम क्या नहीं करते है। इस मौसम में हमें एक्सट्रा केयर की जरुरत होती है। जो कि सही ढंग से हो नहीं पाती है। जिसके कारण हमारी स्किन ड्राई होकर फट जाती है।
ड्राय स्किन की समस्या तब होती है, जब हमारी स्किन का बाहरी लेयर अपनी आम नमी बरकरार नहीं रख पाता। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे ठंडा मौसम, शेविंग, मेकप का ज़्यादा इस्तेमाल, परफ्यूम्स या खुरदुरे साबुन का इस्तेमाल या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या हो।
इस मौसम में मॉश्चराइजर से भरपूर प्रोडक्ट और साबुन का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही इस घरेलू उपाय को रात को सोने से पहले लगा लें। इससे भी आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी। जानिए कैसे एक रात में कर सकते है अपनी स्किन सॉफ्ट।