घर में कैसे करें अंडर आर्म्स की सफाई : सबसे पहले 1 चम्मच चीनी और 2 चम्मच नींबू का रस ले और इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इस अपने अंडर आर्म्स पर लगाएं और कुछ मिनटों तक इसे छोड़ दें । जब ये सुख जाए तो फिर इसे प्रकिया को शुरू करें और फिर इसे लगाएं ऐसा लगातार करने से आपके आर्म्स के बाल हल्के हो जाएंगे।
ठंडे पानी से अंडर आर्म्स साफ करें: जब भी आप पार्लर से वेक्सिंग करवाकर आएं तो इसे ठंडे और साफ पानी से धोएं वरना आगे जाकर खुजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपको अक्सर इस बात का ध्यान देना चाहिए कि अंडर आर्म्स को साफ करने के बाद उसे ठंडे पानी या बर्फ के टूकड़े से कुछ देर तक मलने से आपके स्किन पर होने वाली खुजली या काले धब्बे नहीं होते हैं साथ ही साथ वहां कि स्किन ग्लो करने लगेंगी।