हेल्थ डेस्क: स्ट्रेस मार्क्स की समस्या अधिकतर हर किसी हो होती है। कई बार अधिक फैट बढ़ जाने के कारण या फिर प्रेग्नेंसी के कारण ये समस्या हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम न जाने कितने तरीके के उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पाने की कोशिश करते है। ये अधिकतर थाईज़, हिप्स, लोअर बैक, ब्रैस्ट्स पर पाए जाते हैं।
क्यों पड़ते है स्ट्रेच मार्क्स
जब स्किन स्ट्रेच होती है तो कोलेजन कमज़ोर हो जाता है, जिससे उसकी जनरल प्रोडक्शन साइकिल डिस्टर्ब हो जाता है और उसको नुकसान पहुंचता है। इस कारण आपकी स्किन के ठीक नीचे की परत में स्कार्स यानि निशान बन जाते हैं, जो शुरू में गुलाबी या लाल-से लगते हैं और कुछ समय बाद ये सिल्वर या सफ़ेद लाइन में तब्दील हो जाते हैं। यानी स्किन अगर उसकी फ्लेक्सिबिलिटी से ज़्यादा खिंच जाती है तो ये निशान हो जाते हैं। इन्हे स्ट्रेच मार्क्स कहते है। (अपनी शादी में या बाद में बनवाएं ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज, हर किसी की नजर रह जाएंगी आप पर टिकी )
अगर आप भी स्ट्रेच मार्क्स की समस्या का सामना कर रहे है, तो इस घरेलू उपाय को अपनाएं। इससे कुछ ही दिनों में आप स्ट्रेच मार्क्स से निजात पा सकते है। (नियमित वैक्सिंग करना हो सकता है आपकी बदसूरती का कारण, भूलकर भी वैक्स कराते समय न करें ये गलतियां)
ऐसे पाएं स्ट्रेच मार्क से निजात
सबसे पहले आधा कटोरी जैतून का तेल लें और उसमें आधा कटोरी एलोवेरा जैल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर सें। इसके बाद इसमें 5-6 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं।
अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस एक बोतल में भर लें। रोजाना दिन में 2 बार इसे अपने स्टैच मार्क में डालकर हल्क हाथों से रगड़े। इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा। आप इस पेस्ट को 1 माह तक फ्रीज में रख सकते है।